*शहीद हेमेन्द्र गोदारा की मूर्ति का अनावरण*
शहीद हेमेन्द्र गोदारा की मूर्ति का अनावरण 17 सितम्बर 2022 को होगा। समारोह में कई जनप्रतिनिधि होंगे शामिल* नागौर जिले कें निकटवर्ती गाँव इन्दास कें एक वर्ष पूर्व शहीद हुवे हेमेन्द्र गोदारा की मूर्ति का अनावरण शहीद दिवस पर होगा। वीर तेजा विकास समिति कें मीडिया प्रभारी प्रकाश पूनिया ने बताया की शहीद की मूर्ति कें अनावरण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। गाँव कें मुख्य चौराये पर शहीद प्रभुराम चोटियाँ स्मारक कें पास शहीद हेमेन्द्र गोदारा का स्मारक बनाया गया। जिसमे मुख्य अतिथि कें रूप मे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल अध्यक्षता कें तौर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सी आर चौधरी,राजपूताना राइफल्स कें ऑफिसर कर्नल हवाई सिंह विशिष्ट अथिति कें तौर पर नागौर विधायक मोहनराम चौधरी,ख़ीवसर विधायक नारायण बेनीवाल,पद्म श्री हिम्मताराम भांभू सहित कई जनप्रतिनिधि शिरकत करेंगे *शहीद दिवस पर होगा विशाल रक्तदान कार्यक्रम का आयोजन* शहीद की याद मे विशाल रक्तदान-महादान शिविर का आयोजन होगा *17 सितंबर 2021 को हुवे थे शहीद* राजपूताना राइफल के नायक के पद पर कार्यरत 32 साल के हेमेंद्र गोदारा जम्मू कश्मीर के सियाचीन में 13 हजार फ़ीट ऊंची बर्फीली चोटी पर तैनात थे। इस दौरान बहुत ज्यादा सर्दी होने से वे बीमार हो गए। उनको सांस में दिक्कत आने के बाद दस सितंबर को उनकी हालत बिगड़ गई थी।
इसके बाद उन्हें 14 सितंबर से चंडीगढ़ स्थित आर्मी हॉस्पिटल में उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका जो 17 सितंबर 2021 को देशसेवा करते हुवे शहीद हो गये !