नेहरू युवा केंद्र नागौर की मौलासर पंचायत समिति के ग्राम फोगड़ी में कुपोषण को कम करने के लिए पोषण माह की शुरुवात की
नेहरू युवा केंद्र नागौर की मौलासर पंचायत समिति के ग्राम फोगड़ी में कुपोषण को कम करने के लिए पोषण माह की शुरुवात की है। इस दौरान जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण की घंटी, कुपोषण से छुट्टी अभियान शुरू किया गया है।
जिले में महिला सुपोषण सखी, आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं और माताओं को साथ लेकर कुपोषण कम करने की मुहिम शुरू की गई है। इस अभियान में गांव फोगड़ी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया इस दौरान एएनएम ममता पूनियां ने बताया की इस दौरान कुपोषण ज्यादा है या कमजोर बच्चे हैं, वहां पर इन गांवों में जनभागीदारी बढ़ाकर सुपोषण सखी, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कुपोषित बच्चों को किस तरह का भोजन दिया जाए इस बारे में बच्चों के माता-पिता को बताया जाता है।
यहां पर कुपोषित बच्चों का इलाज महिला एवं बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अरशद खान, विनोद जांगिड़ एएनएम ममता पुनीयां आशा सहयोगिनी अन्नू कंवर,मुन्नी देवी व ग्रामीण महिलाएं शामिल रही|