पोषण माह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय का स्वायत शासी संगठन नेहरू युवा केंद्र नागौर द्वारा इस माह पोषण माह आयोजित किया जा रहा है। पोषण माह के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व युवा मंडल सदस्य गांव में युवाओं, महिलाओं को सही पोषण व पोष्टिक आहार के बारे में जागरूक कर रहे हैं। जिला युवा अधिकारी सुरमयी ने बताया कि पोषण माह के तहत जागरूकता सहित कई गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है जैसे वेबिनार , नारा/ दीवार लेखन, साइकिल रैली इत्यादि। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्रों के साथ मिलकर भी पोषण माह मनाया जा रहा है।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि पोषण माह मनाने का उद्देश्य अच्छे स्वास्थ्य, वृद्धि और आर्थिक विकास के लिए पोषण के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाना है।इस साल पांचवें ‘राष्ट्रीय पोषण माह’ का उद्देश्य ‘सुपोषित भारत’ के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए ‘जन आंदोलन’ को ‘जन भागीदारी’ में बदलना है। राष्ट्रीय पोषण माह की कोशिश पोषण के बारे में जागरुकता पैदा करना और कुपोषण की चुनौती का सामना करने के लिए समुदाय की भागीदारी का इस्तेमाल करना है।