Type Here to Get Search Results !

*नागौर दोनों वर्गों में विजय*

 *नागौर दोनों वर्गों में विजय*

*72वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता, देर रात तक चलते रहे मुकाबले*

डीडवाना में शुरू हुई चार दिवशीय 72वीं राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता, में देर रात तक चलते रहे मुकाबले जिस में नागौर पुरुष वर्ग की टीम ने अपने शानदार खेल का परिचय देते हुए झालावाड़ को कड़े मुकाबले में 68-56 के अंतर से हराया, जीत के बाद खिलाड़ियों ने वरिष्ठ कोच, राष्ट्रीय रैफरी सुरेश मारोठिया को कंधों पर उठा लिया । इस जीत में विश्व नाथ प्रताप सिंह, मुकेश राठौड़, शक्ती सिंह ने शानदार खेल खेला । प्रतियोगिता में बड़े लोगों का आना लगातार जारी है, देर रात हुए मुकाबलों के दौरान डॉ जुबैर खान, महावीर चुतुर्वेदी, पार्षद रजिया बानो, अय्यूब खान पठान, वास्तु शास्त्री सुशीला बहड़ समारोह में पहुंची जहां उनका माला, साफा, शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया इस अवसर पर अथितियों ने खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया । इस दौरान आरबीए अध्यक्ष एडवोकेट अजीत सिंह राठौड़, श्रीकांत क्लब के अध्यक्ष नरपत सिंह राठौड़, गुमान सिंह, सचिव मोहम्मद नईम, हासम खान पठान, महावीर ओझा, अशोक शर्मा, सुरेश वर्मा, अनंत शर्मा, रामचन्द्र तापड़िया, रमाकांत सार्श्वत, सुधा ओझा, शकीला परिहार खान, त्रिवेणी शर्मा, मन मोहन शास्त्री, विवेक रंजन सिंह, अमजद एच पठान, देवेश त्रिपाठी, गोविंद गुर्जर, मोहम्मद खान, गुलाब कच्छावा, शाहिद अकरम, पीयूष द्विवेदी, प्रदीप शर्मा, डॉ गणेश सैनी, शंकर सैनी, मान सिंह, हनुमल सिंह, ब्रह्म देव शर्मा, राज कुमार दाधीच सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग, पूर्व खिलाड़ी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


*यह रही शनिवार की विजेता*
आयोजन समिति के प्रवक्ता अबरार अली बेरी जानकारी दी कि शनिवार को आये परिणामों में महिला वर्ग में मेजबान नागौर ने शानदार खेल का परिचय देते हुए अपने प्रतिद्वंदी अलवर को 42-29 से, गंगानगर ने बाड़मेर को 47-05 से, जोधपुर ने जैसलमेर को 22-04 से, सिरोही ने पाली को 61-24 से, सीकर ने जयपुर एकेडमी को 60-47 से व जयपुर ने बीकानेर को 60-50 से शिकस्त देकर अगले वर्ग में प्रवेश किया है । वंही पुरुष वर्ग में मेजबान नागौर ने झालावाड़ को 61-24, बीकानेर ने राजसमंद को 39-37 से, टोंक ने जैसलमेर को 38-25 से, भीलवाड़ा ने चितौड़ को 74-45 से, जैसलमेर एकेडमी ने बांरा को 74-54 से, जोधपुर ने उदयपुर को 77-34 से, सवाई माधोपुर ने बूंदी को 40-35 से व राजस्थान पुलिस ने दौसा को 69-37 के बड़े अंतर हरा कर अगले वर्ग में प्रवेश किया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad