Type Here to Get Search Results !

संस्कृति दाधीच के यूनिवर्सिटी चुनाव में जीत के बाद प्रथम बार मीठड़ी घर लौटने पर कस्बे वासियों ने स्वागत में बिछाए पलक पावडे*

 *संस्कृति दाधीच के यूनिवर्सिटी चुनाव में जीत के बाद प्रथम बार मीठड़ी घर लौटने पर कस्बे वासियों ने स्वागत में बिछाए पलक पावडे*

*गाड़ियों के लवाजमें के साथ कस्बे के मुख्य मार्गो से निकाला  भव्य जुलूस*

*कस्बे वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर संस्कृति दाधीच का किया जोरदार स्वागत*

*अजमेर एमडीएस यूनिवर्सिटी मे  संयुक्त सचिव पद पर संस्कृति दाधीच ने 138 वोटों से की जीत दर्ज*

नावा सिटी-उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मीठड़ी कस्बे के दाधीच परिवार से आने वाली संस्कृति दाधीच अजमेर जिले के एमडीएस यूनिवर्सिटी में संयुक्त सचिव के पद पर 138 वोटों से जीत का परचम लहराया जानकारी देते हुए समाजसेवी शैलेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि गांव के दाधीच परिवार से आने वाली संस्कृति दाधीच ने अजमेर में गांव व परिवार का नाम रोशन किया इस मौके पर संस्कृति दाधीच के जीत के बाद कस्बे में पहली बार लौटने पर ग्रामीणों ने स्वागत में बिछाए पलक पावडे  जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने संस्कृति दाधीच का भव्य जुलूस गाड़ियों के लवाजमे के साथ मीठड़ी बालाजी मंदिर के पास स्थित राजस्थानी होटल से मुख्य मार्गो व बाजारों में से होते हुए निकाला जो की प्राचीन मंदिर विषोद माता के दर्शन करते हुए भादी पिठ उप वृंदावन पहुंचा जहां पर  जुलूस का समापन किया गया इस बीच ग्रामीणों द्वारा संस्कृति दाधीच के स्वागत में जगह जगह पुष्प वर्षा की गई व माला, साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया

भादी पीठाधीश्वर रेवती रमन दास जी महाराज से यूनिवर्सिटी से जीत कर आए सभी एबीवीपी के पैनल के सदस्यों ने आशीर्वाद लिया व परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, नावा के पूर्व विधायक हरीश कुमावत, नागौर जिला प्रमुख भागीरथ चौधरी, परबतसर विधानसभा के संयोजक मूलचंद दाधीच, ओम सिंह लिचाना आदि ने अजमेर से एबीवीपी के पैनल पर जीत कर आए अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव व उप सचिव का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया l  इसके बाद विशाल प्रसादी का आयोजन किया गया

इस  दौरान अंबिका शरण दाधीच, पिंटू दाधीच, बनवारीलाल दाधीच, प्रदीप दाधीच, मुरली दाधीच, कन्हैयालाल दाधीच,मीठड़ी मंडल अध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौड़, मंडल महामंत्री धनेश दाधीच, समाजसेवी हेमाराम कुमावत, गौ रक्षक भंवर सिंह सोलंकी, गो सेवक खुखार सिंह राठौड़, अटल गौडं, एडवोकेट जयराम मुंडोतिया, डीसी जैन, समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad