उड़ान राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड गोगेलाव - क्लस्टर लेवल फेडरेशन का उद्घाटन
नागौर,30 सितंबर। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका के तत्वाधान में गोगेलाव क्लस्टर में उड़ान राजीविका महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड गोगेलाव क्लस्टर लेवल फेडरेशन का उद्घाटन किया गया। इसमें 172 स्वयं सहायता समूह से जुड़ी 400 महिलाओ ने भाग लिया। कार्यक्रम में सरपंच प्रियंका कंवर ने सम्बोधित करते हुए महिलाओं को हरसंभव सहयोग देने का विश्वास दिलाया। इस दौरान रामदेव जांगिड़ विकास अधिकारी नागौर द्वारा महिलाओं को सम्बोधित किया गया। उन्होंने बताया कि यह सात दिवसीय प्रशिक्षण का समापन आमसभा का आयोजन कर किया गया। यह कार्यक्रम सभी मुख्य अतिथि विकास अधिकारी व जिला स्तरीय परियोजना अधिकारियों के समक्ष सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महिलाओं ने रैली निकालकर जागरुकता हेतु प्रचार प्रसार किया। रैली को CRP द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मुख्य मार्ग से होती हुई विद्यालय के खेल मैदान पहुंची। कार्यक्रम मे महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामदेव जांगिड विकास अधिकारी नागौर, SBI बैंक शाखा प्रबंधक भूपेंद्र , सहायक विकास अधिकारी रामेश्वरलाल रांकावत, जिला लेखाकार छोटूराम प्रजापत थे। राजीविका नागौर से जिला प्रबंधक वर्षा साहू व दुर्गेश कुमार द्वारा परियोजना की जानकारी दी गई।