अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को रतन बहन राजमल चौधरी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगोली व मानव श्रृंखला बनाकर भव्य कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
नारी शिक्षा, घर घर ढाणी ढाणी शिक्षा की अलख जगाने व भारत को एक पूर्ण साक्षर राष्ट्र बनाने के संदेश के साथ बनाई हुई रंगोली का जिला कलेक्टर ने अवलोकन किया व छात्राओं की प्रशंसा की उन्होने कहा कि साक्षरता कार्यक्रम के घर घर पहुंचने से देश समृद्ध और सुदृढ़ बनेगा। इस अवसर पर सहायक परियोजना अधिकारी रामनिवास रॉयल, रतन बहन राबाउमावि के प्रधानाचार्य सुरेश तिवाड़ी, एसकेएलके राउमावि के प्रधानाचार्य शंकर लाल शर्मा, एडीईओ मदन लाल शर्मा,प्रधानाचार्य राउमावि खामियाद मोहनाराम,साक्षरता समन्वयक चंपालाल कुमावत,शुभम जोशी,प्रदीप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।