नागौर मे शिक्षक सम्मान समारोह
जिला स्तर पर तीन शिक्षक एक ब्लॉक स्तर पर शिक्षक हुए सम्मनित
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांजू प्रिसिपल सत्तार खांन मुंडवा से दिनेश मुण्डेल पीटीआई पवन कुमार पारीक ताऊसर से इन्द्र चंद सिरोही को पुरस्कार देकर किया सम्मानित
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिह माध्यमिक शिक्षा अधिकारी रामनिवास जागिड ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिता बागड़ी एडीपी बस्तीराम शिक्षक रहे मौजूद
नागौर शहर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिह, माध्यमिक शिक्षा अधिकारी रामनिवास जागिड, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिता बागड़ी, एडीपी बस्तीराम ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित कर किया। स्कूल की छात्रा ने स्वागत गान से अतिथियों का स्वागत किया..मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिह माध्यमिक शिक्षा अधिकारी रामनिवास जागिड ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिता बागड़ी एडीपी बस्तीराम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांजू प्रिसिपल सत्तार खांन मुंडवा से दिनेश मुण्डेल पीटीआई पवन कुमार पारीक ताऊसर से इन्द्र चंद सिरोही चार शिक्षकों को स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिनेश मुण्डेल ने शिक्षक के तौर पर किए गए अपने प्रयोगों और उसके सकरामक परिणाम के बारे में अपने अनुभव साझा किया. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र सिह अपने संबोधन में कहा कि .दो साल के बाद यह सार्वजनिक कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें नागौर जिलें से चार शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है. कठिन समय में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कोरोना योद्धा बनकर काम किया. कोरोना के बेहतर मैनेजमेंट में शिक्षकों का भी बेहतर योगदान रहा है