*रेसला का जिला अधिवेशन आज लाडनू मे हुआ शुरू*
राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ(रेसला) का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का उद्घाटन समारोह प्यारी देवी तापड़िया उ मा विद्यालय जसवंतगढ़ , लाडनूँ में सम्पन्न हुआ। जिलाध्यक्ष पवन माजू ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथी विधायक प्रतिनिधि श्री सुरजाराम भाकर, अध्यक्ष मोहन सिहाग (रेसला पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व सहायक निदेशक शिक्षा निदेशालय बीकानेर) ,विशिष्ट अतिथि रावत खान (चैयरमेन ) कैलास निठारवाल पी सी सी सदस्य, सावित्री गर्वा जिला परिषद सदस्य , मुकेश खींची वाइस चेयरमैन,गिरधारी इनानिया पार्षद, भगीरथ साख अतिरिक्त जिला कलेक्टर,सुरेंद्र भास्कर तहसीलदार, रामचंद्र भाटी सीबीईओ ।प्रदेश कार्यकारिणी से गिरधारी गोदारा प्रदेशाध्यक्ष, मोहन लाबा उप सभाध्यक्ष ।जिला कार्यकारिणी से पवन मांझू जिलाध्यक्ष, नानूराम घोटिया जिला मंत्री , भंवरलाल गुर्जर, शैतान सिंह गावड़िया, पुष्पा सोनी,कैलाश राम जेठू,नरसिंह पिंडेल ,मदनलाल विश्नोई ब्लाक अध्यक्ष नागौर ,धनराज खोजा,गोरधन मूण्डेल,सीताराम सियाग, मनोज आचार्य,ओमप्रकाश बङोला, नरेन्द्र गौरा,श्रवण खुङखुङिया,राजेश चौधरी, आदि उपस्थित रहे ।सम्मेलन संयोजक ब्लॉक अध्यक्ष ओम शंकर गर्वा के अनुसार शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया जाता है रेसला के इस सम्मेलन में मोहन जी सिहाग ने व्याख्याताओं के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि निदेशालयों से सम्बन्धित किसी भी कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहूँगा। गिरधारी गोदारा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानाचार्य डीपीसी व व्याख्याताओं की सभी लम्बित मांगों को त्वरित कार्यवाही से पूर्ण करवाने का पूर्ण प्रयास रहेगा ।
प्यारी देवी तापड़िया विद्यालय के प्रिंसिपल शिल्पी खंडेलवाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी व्याख्याताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी ब्लॉक अध्यक्षो व उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक कार्यकारिणी से ओम शंकर गर्वा अध्यक्ष, राकेश थोरी मंत्री, चंद्राराम मेहरा,सुमन कपूर , पूनम चौधरी महिला मंत्री,भगीरथ घिंटाला, जगदीश मुंडेल, भंवर लाल स्वामी, लक्ष्मण सैन, गुलाब चंद सांखला, धनराज प्रजापत रघुनाथ घोटिया आदि उपस्थित रहे।