*मेघवाल समाज ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालवा में मंत्रोच्चार एवं भूमिपूजन से रखी कक्षा कक्ष की नींव*
निकटवर्ती ग्राम बालवा के प्रधानाचार्य आनंद सिंह कच्छावा ने बताया कि विद्यालय के साथी अध्यापक हरिराम पंवार की प्रेरणा से गांव के मेघवाल समाज के लोगों ने समाज की तरफ से स्थानीय विद्यालय में एक कक्षा कक्ष निर्माण की घोषणा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2022 पर की थी। इसकी क्रियान्विति के रूप में विद्यालय परिसर में शुभ मुहूर्त में नींव रखी गई ।
नागौर पंचायत समिति सदस्य पुनाराम ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में किया गया सहयोग राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाता है और हमारे समाज ने इसी दिशा में एक छोटा सा कदम बढ़ाया है। यह बच्चों के भविष्य के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगा।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य पूनाराम बालवा, भंवरसिंह पूर्व सरपंच बालवा, हरिराम पंवार, सोहन लाल मेहरा , अखाराम मेहरा, भींयाराम , कालूराम उप सरपंच बालवा, हुकमाराम ठेकेदार, भूराराम , मोहन राम भैसपालिया सुखदेव , शंकर लाल , पेमाराम , रूपा राम, मुन्नाराम मेहरा, रामचंद्र , सौरभ मेहरा, पुनाराम चोटिया, परमेश्वर , राजेश, मुकेश, मनोज, मांगू सिंह , व्याख्याता नटवर राज, हनुमानराम , हुलासचंद सुथार, भागीरथदान, जया चौधरी व ओमाराम सहित अनेक ग्रामवासी बंधु उपस्थित रहे।