*खिलाड़ियों का हुआ सम्मान।*
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलाय में विजेता खिलाड़ियों का माला पहनाकर सम्मान किया गया।प्रधानाचार्य एवम् पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी भागचंद तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2022 में ग्राम पंचायत अलाय की खो खो की टीम ब्लॉक स्तर पर विजेता रही।
आज विद्यालय में सभी विजेता खिलाड़ियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच प्रतिनिधि हज़ारीराम जाणी,विद्यालय विकास एवम प्रबंध समिति के शिक्षाविद् सदस्य गंगाविशन डेलू ने मां शारदा के दिव्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।सभी छात्र छात्राओं ने सामूहिक स्वर में राष्ट्रगीत वंदेमातरम का गायन किया।प्रधानाचार्य भागचंद तिवाड़ी ने ब्लॉक स्तर पर हुई प्रतियोगिताओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत अलाय की खो खो की टीम के कुल पांच मैच हुए सभी प्रतिस्पर्धाओं में विजय प्राप्त करते हुए ग्राम पंचायत अलाय की टीम ने ब्लॉक स्तर पर विजय श्री प्राप्त की। व्याख्याता अनिता सिसोदिया ने समस्त खिलाड़ी छात्राओं को माला पहनाकर उनका सम्मान किया वहीं गंगाविशन डेलु और हजारीराम जाणी ने प्रमाणपत्र प्रदान कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।सरपंच प्रतिनिधि हजारीराम जाणी द्वारा प्रत्येक विजेता खिलाड़ी को 100 ₹ नकद पुरस्कार राशि के रूप में प्रदान किए गए।संस्था प्रधान द्वारा मंचस्थ महानुभावों का आभार प्रकट किया गया।विजेता खिलाड़ी छात्राओं ने ट्रॉफी मंच को प्रदान की।राष्ट्रगान के साथ सम्मान कार्यक्रम का समापन किया गया।
खुशी बिश्नोई, काजल, मनीषा,संगीता सिंह,प्रियंका,अंकिता ,सोनू, ज्योति रेशमा, अनिता, विनीता, सुनीता अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नागौर ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक निंबाराम सहित समस्त स्टाफ साथी उपस्थित थे।