अनीमिया मुक्त राजस्थान के लिए मनाया "शक्ति दिवस"
आंगनबाड़ी केंद्रों, अस्पतालों में स्क्रीनिंग
अनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान के अंतर्गत मंगलवार को शक्ति दिवस मनाया गया.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा ने बताया कि हर मंगलवार को शक्ति दिवस
प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र, राजकीय स्कूलों, उपस्वास्थ्य केंद्रों, हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सीएचसी, पीएचसी व राजकीय चिकित्सा संस्थानों पर आयोजित किया गया.इसका मुख्य उददेश्य है कि अनीमिया की पहचान कर प्रारंभिक अवस्था में अनीमिया की दर को कम करना है। उन्होंने बताया कि राजस्थान के बच्चों, महिलाओं व किशोरियों में अनीमिया की दर बढ़कर परिलक्षित होने पर अनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत तीनों विभागों की ओर से संयुक्त रूप से अनिमिया की दर को कम करने के लिए गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्मा ने शक्ति दिवस की गतिविधियों का निरीक्षण भी किया. उन्होंने राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुम्हारी का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने निरीक्षण के दौरान सरकार द्वारा चिकित्सा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ आम आदमी को दिए जाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी व जिला आईईसी समन्वयक हेमंत उज्जवल शामिल रहे