Type Here to Get Search Results !

भादवा की सतमी को भरा बाया जी महाराज का मेला श्रद्धालुओ ने नन्हे बच्चो के साथ लगाई मावलिया माता के धोक

 भादवा की सतमी को भरा बाया जी महाराज का मेला श्रद्धालुओ ने नन्हे बच्चो के साथ लगाई मावलिया माता के धोक ।भजन कीर्तन का हुआ आयोजन ।





डीडवाना आभानगरी के नजदीकी ग्राम  कापड़ोद  में शुक्रवार रात्रि को मावलिया माता (बाया जी) के मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन हुआ वही शनिवार सुबह को भब्य मेले का आयोजन हुआ
कापड़ोद में स्थित माता जी मंदिर का इतिहास बहोत पुराना है यहां रोज धोक लगाने भक्त आते ही है परंतु भादवा की सतमी को विशेष रूप से दूर दूर से भगत औरते बच्चे धोक लगाने दर्शन करने आते हैं यहां भव्य मेले का आयोजन हर साल भादवा की सतमी को होता है इसे मावलिया सतमी भी कहा जाता है मान्यताओं को अनुसार जन्मे बच्चे व नव विवाहित जोड़ो को माता जी के धोक दिलवाई जाती है और कांचली नारियल पतासो का प्रसाद चढ़ाया जाता है माता हर दुख हरने वाली है लूले लगडे बहरे गुगे को सही करने वाली भी कहा जाता है माता जी की मान्यता बहोत पुरानी है भगतो का यहां जमाबड़ा लगा रहता है वही डीडवाना में गुजरो की गली में स्थित मावलिया माता मंदिर जिसे मेली उजली मावलिया माता जी कहा जाता है वही मेले का आयोजन हुआ औरते अपने बच्चों सघ माता जी के  धोक लगाती  नजर आई  मेले में अस्थाई दुकाने भी लगी जिस में मंदिर में आये भगतो ने खूब आनद लिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad