*जीवन मे पहली बार आवाज सुनने पर बच्ची मुस्कराई*
*अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने श्री जसनाथ आसन पांचलासिद्धा मे कान की निःशुल्क जांच एवं सुनने की मशीन वितरण के दो दिवसीय शिविर का शुभारम्भ किया।*
नागौर,14 सितंबर। श्री देव जसनाथ ट्रस्ट एवं श्री जसनाथ आसन पांचलासिद्धा मे अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक एवं श्रवण दिव्यांग जन संस्थान, दिव्यांगजन सशक्तिकरण सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार एवं श्री देव जसनाथ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान मे निःशुल्क कान की जांच एवं सुनने की मशीन वितरण शिविर का बुधवार को शुभारम्भ हुआ।
इस अवसर पर मोहनलाल खटनावलिया अतिरिक्त जिला कलक्टर, नागौर, हनुमानराम चौधरी, उपखण्ड अधिकारी, खीवंसर, डॉ. गोपाल शर्मा प्रोग्राम इंचार्ज, महन्त योगेश्वर सुरजनाथ सिद्ध अध्यक्ष श्री देव जसनाथ ट्रस्ट पांचला सिद्धा, कंवराराम जांणी प्रवर्तन अधिकारी, रसद विभाग, नागौर, राजेन्द्रसिंह सरंपच ग्राम पंचायत पांचला सिद्धा तथा ग्राम के मौजिज व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहन लाल खटनावलिया ने अपने उद्धबोधन मे दिव्यांगजनों की योजना पालनहार योजना, पेंशन योजना, चिरंजीवी योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी ग्रामवासियों से आहवान किया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुचांने मे वे आमजन को जागरूक करे एवं उन तक लाभ पहुंचाने मे अपना सहयोग प्रदान करें। साथ ही श्री जसनाथ ट्रस्ट के बालिका शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण सरंक्षण, नशा मुक्ति अभियान, वंचित छात्रों को शिक्षा से जोडने आदि सामाजिक सर्वोकार के कार्यो की सराहना करते हुए ट्रस्ट को लगातार ऐसे कार्य करने की प्रेरणा दी।
उपखण्ड अधिकारी खीवंसर ने आसन की पवित्रता तथा आध्यात्मिक शांति के अपने अनुभव को साझा किया। उन्होनें कहा कि दिव्यांगजनों से संबंधित समस्याओं को विज्ञान एवं तकनिकी सहयोग से कुछ हद तक दूर किया जा सकता है।
डॉ. गोपाल शर्मा ने दिव्यांगजनों के श्रवण के सम्बन्ध में अली यावर जंग राष्ट्रीय वाक एवं श्रवण दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, भारत सरकार के द्वारा विभिन्न शैक्षणिक कोर्सेज बी.एस.सी., एम.एस.सी. पीएचडी एवं अनुसंधान का कार्य चल रहा है उसकी जानकारी दी। उन्होनें कहा हम व्यवस्थित रूप से जांच करके श्रवण मशीने वितरण करेगें जिनके विकलांगता प्रमाण पत्र नही बने है उनके भी कार्यवाही पूर्ण करके एक-दो माह मे मशीनें वितरण करने का प्रयास करेगें। शिविर में 165 व्यक्तियों का पंजीयन किया गया।
शिविर के शुभारम्भ मे पहली श्रवण मशीन अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं सुरजनाथजी सिद्ध महन्त श्री जसनाथ आसन, पांचलासिद्धा द्वारा पूजा पुत्री लुम्बाराम को दी गई। मशीन लगाने पर पूजा ने पहली बार जब आवाज सुनी तो अपनी खुशी के साथ मुस्कराते हुए अपने भावों की अभिव्यक्ति की।
योगेश्वर सुरजनाथ सिद्ध श्री जसनाथ आसन पांचलासिद्धा ने अपने उदबोधन में सनातन धर्म के संदेश ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिन’’ की विवेचना की। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट सभी के स्वस्थ व प्रसन्न रहने के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, योग एवं पर्यावरण पर बल देता है। उन्होनें अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी, अली यावर संस्थान एवं डाक्टरों की टीम तथा सभी स्वयं सेवकों, ग्रामवासियों एवं आये हुए दिव्यांगजनों के स्वास्थ्य की मंगलकामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।