जागरूकता रैली निकाली, ली आत्महत्या मुक्त राजस्थान की शपथ
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर हुए कई कार्यक्रम
नागौर, 10 सितम्बर।
विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शनिवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से वर्ष 2022 के विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस की थीम क्रिएटिंग होप थ्रू एक्शन(कर्म के साथ आशा जगाना) रखी गई। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के कार्यक्रमों की शुरूआत शनिवार सुबह जागरूकता रैली से की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की छात्रा प्रशिक्षणार्थी और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक शामिल हुए। जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के आगे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान आमजन को आत्महत्या की रोकथाम तथा तनाव मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया गया।
यह रैली पुराना अस्पताल से सुगनसिंह सर्किल सहित कई प्रमुख मार्गों से परशराम सर्किल होती हुई एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र पहुंची। जागरूकता रैली के समापन अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा द्वारा सभी संभागियों को आत्महत्या मुक्त राजस्थान की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर सीएमएचओ कार्यालय के एफसीएलओ सादिक त्यागी, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य दामोदर आचार्य, बालमुकुन्द सैनी, साइक्रेट्रिक नर्सिंग ऑफिसर पंकज शर्मा सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर जिले के सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालयों सहित समस्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों में भी विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस मनाया गया। इस मौके पर संबंधित खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों व प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों ने चिकित्सकीय स्टॉफ सहित आशा सहयोगिनियों व कार्यक्रम में शामिल आमजन को आत्महत्या मुक्त राजस्थान की शपथ दिलाई।