*अग्निपथ योजना के तहत 28 नवम्बर से जोधपुर में होंगी सेना भर्ती रैली*
नागौर,15 सितंबर।अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली 28 नवम्बर से 12 दिसम्बर, 2022 तक राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर में आयोजित होगी।एडीएम मोहन लाल खटनावलिया ने बताया कि सेना भर्ती रैली में अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी/अग्निवीर ट्रेड्समैन के पदों पर चयन किया जायेगा। सेना भर्ती रैली के दौरान शारीरिक दक्षता टेस्ट में 1.6 कि.मी. की दौड़ व बीम- 6 से 10 होगी। 9 फीट खड्डा व टेडा-मेडा बैलेंस पास करना अनिवार्य होगा।
--::अग्निपथ योजना में 14 से 20 दिसम्बर तक महिलाओं के लिए होंगी सेना भर्ती रैली::--
अग्निपथ योजना के तहत 14 से 20 दिसम्बर, 2022 तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी महिला सेना पुलिस के लिए राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय, जोधपुर में सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। सेना भर्ती रैली के दौरान शारीरिक दक्षता टेस्ट में 1.6 कि.मी. की दौड़ होगी।लोंग जम्प 10 फीट व हाई जम्प 3 फीट पास करना अनिवार्य होगा।
सेना भर्ती रैली के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवश्यक फॉर्मेट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध हैं।