Type Here to Get Search Results !

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता 2022

  खेल में अत्यंत रोचकता देखने को मिली जिसमें रायधनु की टीम में पिता-पुत्र की जोड़ी और दो सगे भाइयों की जोड़ी एक साथ खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए दिखाई दीए


राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता 2022 के तहत नागौर ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 सितंबर 2022 से राजकीय स्टेडियम नागौर में चल रहा है।  इसमें कुल 184 टीमें तथा 2112 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कबड्डी पुरुष वर्ग में अमरपुरा विजेता तथा चुटीसरा उपविजेता रहे महिला कबड्डी में खारी कर्म सोता विजेता तथा मुंडा सर उपविजेता रही,खो-खो में अलाय प्रथम तथा रायधनु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वॉलीबॉल महिला वर्ग में गगवाना प्रथम तथा धुंधवालों की ढाणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता महिला वर्ग में भदाना टीम नेप्रथम स्थान प्राप्त किया और चुंटीसरा टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

हॉकी खेल में अत्यंत रोचकता देखने को मिली जिसमें रायधनु की टीम में पिता-पुत्र की जोड़ी और दो सगे भाइयों की जोड़ी एक साथ खेलते हुए दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए दिखाई दी। रायधनु में ग्राम पंचायत के सरपंच श्री ओमाराम जी भादू एवं उनके सुपुत्र श्री राजेश भादू एक साथ खेलते दिखाई दिए वहीं रायधनु में श्रीमान मानाराम कूकना व श्री चंदा राम कुकणा दोनों सगे भाई एक साथ खेले और दोनों ने दो-दो गोल दागकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। खेल के दौरान दर्शकों ने अत्यंत उत्साह के साथ खेलों का आनंद उठाया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad