Type Here to Get Search Results !

राजीविका की महिलाओं को किया तिरंगा वितरण

 राजीविका की महिलाओं को किया तिरंगा वितरण



नागौर, 12 अगस्त। अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला परियोजना प्रबंधक (राजीविका) दलीप कुमार के निर्देशानुसार  जिले के ब्लॉक कुचामन, मकराना व मूण्डवा में शुक्रवार को 4 हजार तिरंगा का वितरण राजीविका की महिलाओं को किया गया।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान का प्रतीक है। इस ध्वज को देखते हुए हम सभी के मन में देशभक्ति और बलिदान के भाव तरंगित होते हैं। इसी तिरंगे झंडे के लिए देश के लाखों ज्ञात-अज्ञात लोगों ने अपनी कुर्बानियां दीं और आजादी के दीवानों ने अथाह संघर्ष किया।


जिला प्रबंधक ओमप्रकाश बिश्नोई ने कहा कि हम सभी को हर घर तिरंगा अभियान के दौरान अपने घरों पर तिरंगा फहराकर अपने देशभक्ति के भावों को प्रदर्शित करना है। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान का प्रचार-प्रसार करें। जिन्होंने हमारी आजादी का संघर्ष नहीं देखा, उन्हें इस अभियान से यह पता चलना चाहिए कि कितने बलिदानों से हमने यह आजादी पाई है।

बिश्नोई ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के माध्यम से ग्राम स्तर तक भेजे गये तिरंगा के अलावा राजीविका को राज्य स्तर से 4000 तिरंगे प्राप्त हुए हैं, जिन्हें ब्लॉक मकराना, कुचामना, मूण्डवा में वितिरित किया गया है। इस प्रकार भैरूसिंह, मुकेश, ओमप्रकाश, नरेश, कुलदीप, बलवीर, घनश्याम, विनोद, धनेश कंवर, राजबाला आदि कार्मिकों के सहयोग से जिले से प्राप्त तिरंगा को राजीविका की महिलाओं तक घर-घर पहुंचाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad