हैदराबाद से आए श्रद्धालु
अमरपुरा में समर्पित किया चांदी का छत्र
हैदराबाद से आए श्रद्धालु
अमरपुरा में समर्पित किया चांदी का छत्र
भादवा के महीने में बाबा रामदेव के दर्शनों के निमित्त रामदेवरा जाने वाले यात्री, प्रवासी हैदराबाद के निवासी लगातार नागौर आ रहे हैं । रामदेवरा स्थित बाबा रामदेव के दर्शनों के पश्चात हैदराबाद से आने वाले माली समाज के श्रद्धालु बंधुओं द्वारा संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज की समाधि, अमरपुरा में भी दर्शनों के निमित्त आने का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में नागौर के मूल निवासी व वर्तमान में सिकन्दराबाद व हैदराबाद में व्यवसायिक क्षेत्र में लगे हुए बंधुओं द्वारा अमरपुरा में देव मंदिर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया गया। देव मंदिर में दर्शन के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा संत शिरोमणि लिखमीदासजी महाराज के समाधि पर भी धोक लगाई गई। श्रद्धालुओं द्वारा अमरपुरा स्थित समाधि स्थल पर एक किलो से अधिक चांदी का छत्र भी समर्पित किया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र देवड़ा, अजय भाटी, रामकुमार, पुरुषोत्तम मारोठिया, मुरली मनोहर सोलंकी व मनीराम सोलंकी सहित अनेक बंधु उपस्थित थे। नागौर से संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान के कोषाध्यक्ष कमल भाटी, पापालाल सोलंकी व रामदयाल भाटी ने सभी श्रद्धालु बंधुओं को परिसर का अवलोकन करवाया तथा उन्हें यह भी जानकारी दी गई कि संस्थान द्वारा वर्तमान में स्थान परिसर के समीप ही 16 बीघा भूमि का क्रय आगामी विभिन्न योजनाएं व आवासीय व्यवस्था के प्रयोजन के निमित्त किया गया है। कोषाध्यक्ष ने अमरपुरा संस्थान की विभिन्न गतिविधियों व धार्मिक, आध्यात्मिक क्षेत्र में भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों के निमित्त श्रद्धालु बंधुओं से सक्रिय सहयोग करने का निवेदन किया।