कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन करते हुए गिरफ्तारी दी
आज 5 अगस्त को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय नागौर पर जिले के कांग्रेस जन एकत्रित होकर जिला काग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम सांगवा, रिधकरण लामरोड, हनुमान बांगड़ा युवा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में महंगाई के खिलाफ धरना एवं प्रदर्शन किया गया।
जिसमें अनेक वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि महंगाई को कम करने की बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी खारिज हुई। आज महंगाई 2014 से चौगुनी बढ़ गई है लेकिन भारतीय जनता पार्टी महंगाई बेरोजगारी एवं विकास के मुद्दों पर चुप है केवल देश में सांप्रदायिक बातें करके जनता का ध्यान भटका रही है और विरोध करने वाले विपक्षी नेताओं को ईडी का छापा डलवा कर आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। देश की हालत बहुत नाजुक हो चुकी हैं। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के सामने गिरफ्तारियां देने के लिए पहुंचे जहां पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी देने में राधेश्याम सांगवा, रिधकरण लामरोड हनुमान बांगड़ा युवा जिलाध्यक्ष, दिलफराज ब्लॉक अध्यक्ष, मोहम्मद शरीफ चौधरी, प्रेम सुख जाजड़ा, असलम चौधरी, हरीश चौधरी,इकबाल दिलवाली, धर्मेंद्र पंवार, लोकेश टाक, श्रवण बाना व कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां दी।