श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज,महिला मंडल नागौर के द्वारा रविवार को खाई की गली स्थित शांति भवन में सावन के मौके पर चिरमी खेलो का आयोजन किया गया
। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाज की महिलाओ ने भाग लिया और कार्यक्रम का आनंद लिया,नृत्य की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर नागौर महिला मंडल अध्यक्ष इंदुबाला कड़ेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए गए हर घर तिरंगा अभियान के समाज की महिलाओ को अपने घरों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाए जाने के लिए प्रेरित किया।महिला मंडल सचिव वंदना अग्रोया ने तिरंगा लगाए जाने के लिए महिलाओ को प्रेरित करने के साथ ही इसकी महत्ता समझाई।महिला मंडल कोषाध्यक्ष संगीता रोडा ने बताया कि तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे झंडे वितरित किए जायेंगे।
नागौर तहसील अध्यक्ष कंचन रोडा ने बताया कि महिला मंडल के द्वारा समय समय पर ऐसे आयोजन समाज की महिलाओ के लिए आयोजित होते रहेंगे ।
इस दौरान कार्यक्रम में महिला मंडल संरक्षक इमरती देवी,शांति देवी, संतोष मांडन,महामंत्री रेणु कुकरा जया मोसून,संतोष डांवर,विनीता मांडन,मोनू मिरिंडिया,हेमलता कड़ेल,बिंदु डावर, वंदना डांवर,ज्योत्सना
मोसून,दीपिका,निशा,सुनीता,हेमा,
कलावती,सुशीला,सावित्री,जय श्री,वर्षा,शांति,सोनू,प्रियंका,वंदना,भानु, सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाए मौजूद रह।