स्काउट व गाइड ने पौधे लगाकर मनाया विश्व आदिवासी दिवस

है।प्रकृति के परिवर्तन की वजह से जो परिस्थिति उत्पन्न हुई है यह काफी चिंतनीय है प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने में आदिवासी समुदाय की भूमिका सबसे अहम रही हैं और आगे भी रहेगी ग्लोबल वार्मिंग जैसी चीजों से बचाव आदिवासी समुदाय से बेहतर और कोई नहीं कर सकता है सचिव राजेश देवड़ा ने बताया कि आदिवासी प्रकृति पूजक होते हैं कि प्रकृति में पाए जाने वाले सभी जीव ,जंतु ,पर्वत ,नदियां, नाले, खेत की पूजा करते हैं उनका मानना है कि प्रकृति की हर एक वस्तु में जीवन होता है इस कार्यक्रम में प्रकाश पटेल, हषर्ल पटेल , नगेन्द्र,सुखराम शारदा, सरला, संतोष, गुड्डी आदि उपस्थित थे।