Type Here to Get Search Results !

समाज बंधुओं द्वारा संपूर्ण सुविधा युक्त चिकित्सालय का नींव का मुहूर्त हुआ

 समाज बंधुओं द्वारा संपूर्ण सुविधा युक्त चिकित्सालय का नींव का मुहूर्त  हुआ

सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान, नागौर द्वारा शिक्षा, सामूहिक विवाह व चिकित्सा के क्षेत्र में अनेक वर्षों से कार्य प्रारंभ किए गए हैं। इसमें  सभी समाज बंधुओं, भामाशाहों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।  इसी क्रम में चिकित्सा के क्षेत्र में माली संस्थान द्वारा नया आयाम सभी  के सहयोग से शुभारंभ किया गया।  समाज बंधुओं द्वारा एक संपूर्ण सुविधा युक्त चिकित्सालय का निर्माण प्रस्तावित है जिसका नींव का मुहूर्त सोमवार  29 अगस्त को हुआ। समाज  के अध्यक्ष  रामस्वरूप  पंवार  ने  बताया कि सभी गणमान्य समाज बंधुओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ।  हैदराबाद प्रवासी व ताऊसर निवासी तथा माली समाज हैदराबाद के पूर्व अध्यक्ष बलदेव राम भाटी के मुख्य आतिथ्य में विधि विधान से नींव का मुहूर्त किया  गया ।


इस अवसर पर नागौर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र कच्छावा, पूर्व उप प्रधान आईदान राम भाटी, जगदीश सांखला, डॉ शंकर लाल परिहार, मोहब्बत राम पंवार, सुरेश सोलंकी, रामकुमार भाटी, अमरपुरा संस्थान के कोषाध्यक्ष कमल भाटी, माली समाज संस्थान के कोषाध्यक्ष टीकम चंद कच्छावा भी उपस्थित थे।

  यह भूमि खुङखुङा के गहलोत  परिवार के चुन्नी देवी धर्मपत्नी रामनाथ व उनके पुत्र हरीराम गहलोत की स्मृति में श्रीमती कमला देवी गहलोत के द्वारा समाज को समर्पित  की गई  है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad