Type Here to Get Search Results !

मकराना सरपंच संघ के चुनाव: मुकेश डारा को सर्व सम्मति से चुना गया अध्यक्ष

 मकराना सरपंच संघ के चुनाव: मुकेश डारा को सर्व सम्मति से चुना गया अध्यक्ष, माला पहनाकर किया स्वागत




 बोरावड़ ( मुकेश जोया)  - पंचायत समिति मकराना की ग्राम पंचायत गेहड़ाकला सरपंच मुकेश डारा को सरपंच संघ मकराना का अध्यक्ष बनाया गया हैं। सरपंच संघ मकराना की कार्यकारिणी चुनाव सोमवार को पंचायत समिति सभागार भवन में आयोजित हुए। जिसमें पंचायत समिति की 39 ग्राम पंचायतों के 20 सरपंचों ने भाग लिया। बहुमत होने पर उपस्थित सरपंचों ने अपने अपने लेटरपैड पर गेहड़ाकला सरपंच मुकेश डारा के पक्ष में समर्थन देकर सर्वसम्मति से उन्हें सरपंच संघ का अध्यक्ष नियुक्त किया।



गत दिनों कार्यकारिणी को किया था भंग सरपंच संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष और जुसरी सरपंच प्रकाश भाकर ने बताया कि गत दिनों सरपंच संघ कार्यकारिणी को भंग कर दिया गया था। जिसके बाद सोमवार 22 अगस्त को संघ अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के चुनाव के लिए सरपंचों की बैठक बुलाई गई। जिसमें कुल 39 ग्राम पंचायतों में से 20 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भाग लिया और बहुमत होने पर मुकेश डारा को अध्यक्ष नियुक्त किया गया। नव नियुक्त संघ अध्यक्ष मुकेश डारा ने कहा कि सरपंचों ने जिस प्रकार उन पर विश्वास
जताया हैं, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे।


सभी सरपंचों ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि सरपंचों के हक के लिए सभी को साथ लेकर हर लड़ाई लड़ेंगे। मौजूद सरपंचों ने डारा को मालाएं पहनाकर बधाई दी। इस मौके पर प्रकाश भाकर जिला संयोजक भाजपा खेल प्रकोष्ठ नागौर सरपंच ग्राम पंचायत जूसरी , मोड़ीचारना सरपंच हस्तु, जुसरिया सरपंच दुर्गा देवी, देवरी सरपंच लिछमा, इटावालाखा सरपंच प्रेमाराम छरंग, बाजोली सरपंच राजू देवी, बुडसु सरपंच महावीर कूकना, नान्दोली सरपंच घिसी देवी, जाखली सरपंच नंदू देवी, इंदोखा सरपंच विक्रम मातवा, रानीगांव सरपंच अन्नाराम रेगर, डोबडीकला सरपंच दिलीप कुमार, निम्बड़ी सरपंच उगमाराम रांडा, थे।

मामडोली सरपंच पुसाराम, सरनावडा सरपंच दुर्गा देवी खिलेरी, बेसरोली सरपंच श्रवण रलिया, भींचवा सरपंच भंवरी देवी व बिल्लू सरपंच परमाराम कुलड़िया मौजूद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad