भारत विकास परिषद - शाखा नागौर के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के अंतर्गत विष्णु बाल निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय,संजय कॉलोनी में कार्यक्रम आयोजित किया गय
प्रकल्प प्रभारी विकास सोनी ने बताया कि परिषद के वरिष्ठ सदस्य सेवानिवृत्त प्रोफ़ेसर डॉ.भवानी शंकर रांकावत द्वारा गुरु की महत्ता के बारे में प्रकाश डालते हुए कहा गया कि गुरु एक कुम्हार की तरह होता है जो कच्ची मिट्टी का सही उपयोग कर एक आकर्षक घड़ा बना देता है lअच्छा गुरु अपने शिष्य का जीवन संवार सकता है l गुरु शिष्य को ज्ञानवान बनाकर उनके संस्कारित बनाकर उनके भीतर छुपे व्यक्तित्व को उकेरता है। व्यक्ति को जीवन पर्यंत शिक्षा और नई चीजें सीखते रहना चाहिए जरूर नहीं आपकी प्राथमिक स्कूल के अध्यापक ही आपके गुरु हो,गुरु तो जीवन के किसी भी मोड़ किसी भी क्षेत्र में आपको मिल सकते हैं।
हमें जिनसे कुछ अच्छा करने के लिए सीखने को मिले वही हमारे गुरु हैं l वही वरिष्ठ सदस्य श्री हेमंत जोशी ने परिषद के बारे में बताया कि भारत विकास परिषद संस्कार सेवा संपर्क परियोजना के द्वारा समाज की सेवा करती है।संस्कार योजना के द्वारा बच्चों युवाओं परिवार वरिष्ठ नागरिक के लिए विकास कार्यक्रम चलाती है जिसमें प्रमुख है बाल संस्कार शिविर,राष्ट्रीय संस्कृत गीत प्रतियोगिता,भारत को जानो,युवा संस्कार शिविर,परिवार संस्कार शिविर आदिl सेवा के तहत विकलांग सहायता,वनवासी सहायता, ग्राम बस्ती विकास के प्रति जागरूकता,स्वास्थ्य,सामूहिक विवाह,जरूरतमंद महिलाओं बच्चों के लिए कानूनी सहायता व प्राकृतिक आपदाओं के समय राहत कार्य किए जाते हैं।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सहित 10 शिक्षक और 350 विद्यार्थी उपस्थित थे। परिषद परिवार के खींवराज टाक द्वारा सभी विद्यार्थियों को धर्म, शिक्षा और नैतिक मूल्यों का पालन करने हेतु शपथ दिलवाई गई l वरिष्ठ सदस्य जगदीश जी मीणा ने विद्यालय परिवार का इस सुव्यवस्थित कार्यक्रम का संपादन करने हेतु आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर परिषद द्वारा विद्यालय की दो होनहार छात्राओं निरमा बिस्सू व सुमित्रा सिंवर को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और भारत को जानो पुस्तक भेंट की गई l