प्रशासन शहरों के संग अभियान
दिनांक 30.08.2022 श्रीमान निदेशक एवं विशष्ट सचिव महोदय, स्वायत्त शासन विभाग राजस्थान के पत्रांक PGKS-अभियान-2021 / डी.एल. बी / 2021 / 18140-18352 दिनांक 10.09. जयपुर 2021 के पालना मे द्वितीय चरण (प्रथम चरण) पार्ट ए का आयोजन किया जाना है। उक्त अभियान में अधिक से अधिक संख्या में आवेदको को पट्टा / भवन निर्माण स्वीकृति, विभिन्न तरह प्रमाण पत्र / स्वीकृतियाँ आदि कार्यों से लाभान्वित किया जाना हैं, जिसके लिए परिषद द्वारा आज दिनांक 30.08.2022 को वार्ड 19 20 व 21 का नेहरू पार्क, नागौर में रखा गया जिसमें प्रशासन शहरों के संग अभियान से सम्बन्धित पुस्तिकाओं (बुकलेट) का वितरण कर आम जनता को अधिक से अधिक पट्टे बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया
तथा कैम्प के दौरान कृषि भूमि के 10 प्रकरणों का निस्तारण किया गया 69-क के 20 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, लीज होल्ड से फ्री होल्ड के 01 प्रकरण का निस्तारण किया गया, भवन निर्माण स्वीकृती के 05 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, खांचा भूमि के 01 प्रकरण का निस्तारण किया गया, जन्म, मृत्यु, विवाह के 27 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, नामान्तरण के 07 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, पानी व बिजली एन.ओ.सी. के 04 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। कैम्प प्रातः 10 बजे से सायं 5:00 बजे तक नेहरू पार्क, नागौर में आयोजित किया गया। दिनांक 06.09.2022 को वार्ड 22, 23 व 24 का कैम्प बाबा मैरिज गार्डन, किले की ढाल, नागौर में रखा गया है।
दिनांक 02.10.2021 से दिनांक 30.08.2022 तक कृषि भूमि के कुल 3118 प्रकरणों 69-क के 1457 प्रकरणों, लीज होल्ड से फ्री होल्ड के 435 प्रकरणों, पूर्व में जारी पट्टों के समर्पण के पश्चात पुनः पट्टा जारी के 580 प्रकरणों, कच्ची बस्ती नियमन के 30 प्रकरणों खांचा भूमि के 60 प्रकरणों, निकाय/ न्याय / प्राधिकरण के 36 प्रकरणों का निस्तारण कर कुल 5716 पट्टे जारी कर लोगो को लाभांवित किया गया व नामान्तरण के 772 प्रकरणों, भू उपयोग परिवर्तन के 15 प्रकरणों, भूखण्डों के उप विभाजन / पुर्नगठन में जारी स्वीकृतियां के 20 प्रकरणों, भवन निर्माण स्वीकृति के 378 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
कैम्प के दौरान उपखण्ड अधिकारी, सुनिल पंवार, सभापति श्रीमती मीतू बोथरा, आयुक्त श्रवणराम चौधरी, सचिव अनिता विरदा, पार्षद नवरतन बोथरा, रघुवीर, यतिराज धनावत, विशाल शर्मा, ओमप्रकाश सांखला, अजय, हरीराम जाखड, धर्मेन्द्र, भरत टाक, असगर, अशोक जैन तथा नगर परिषद्, नागौर के समस्त अधिकारीगण, कार्मिकगण उपस्थित रहें।