बासनी में मौसमी बीमारियों के मरीजों की कतार
बासनी शहर में मौसमी बीमारियों के चलते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की कतारें लगी रहती हैं यहां आने वाले मरीजों में ज्यादातर बुजुर्ग व बच्चे शामिल हैं। बासनी में इन दिनों उल्टी दस्त गले में खराश बुखार आदि के मरीज आ रहे हैं लेकिन वास्तव में चिकित्सकों की कमी के कारण मरीज बिना इलाज कराए ही जाना पड़ रहा है। पिछले एक महीने से बासनी का सरकारी अस्पताल एक चिकित्सक के भरोसे चल रहा है,
जबकि यहां की ओपीडी साडे 350 से 400 तक रह रही है। अस्पताल के ऐसे हालात को देखते आरएलपी के जिला उपाध्यक्ष अनवर चौहान ने जिला कलेक्टर व सीएमएचओ को पत्र लिखकर मांग की है कि बासनी के सरकारी अस्पताल में रिक्त पड़े पदों पर चिकित्सक लगाए जाएं।