महाविद्यालय विजेताओं ने किए नगर सेठ बंसी वाले के दर्शन
अनेक स्थानों पर हुआ स्वागत
परिषद की गतिविधियों को सतत रूप से संचालित करने का आह्वान
नागौर जिला मुख्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों में विद्यार्थी परिषद की ओर से विजय छात्र परिषद के निर्वाचित पदाधिकारियों का भाव भीना स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद की ओर से चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों ने नगर सेठ बंसीवाले में पूजन अर्चन किया तथा दर्शन करके आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर परिषद के अनेक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। परिषद के सभी प्रत्याशियों का भावभीना स्वागत किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बी आर मिर्धा राजकीय महाविद्यालय के छात्र परिषद के पूर्व अध्यक्ष नृत्यगोपाल मित्तल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में परिषद के जिला संगठन मंत्री दशरथ शर्मा द्वारा अध्यक्षता की गई।इस अवसर पर मिर्धा महाविद्यालय छात्र परिषद के अध्यक्ष वासुदेव बांता, महासचिव गायत्री चौधरी तथा विधि महाविद्यालय से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी रहे मनोज बांगड़ा, रवीना बिश्नोई सहित अनेक विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रंजीत देवड़ा व पीयूष लोमरोङ ने किया।
इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रामप्रसाद, श्यामाराम मेघवाल,सौरव, गौरव भाटी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर अपने संबोधन में मित्तल ने कहा कि परिषद ज्ञान, चरित्र व एकता के आधार पर वैचारिक अधिष्ठान को लेकर कार्य करने वाला संगठन है जिसके द्वारा विद्यार्थी वर्ग में शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास करके शिक्षा के क्षेत्र में अपने प्रयासों के माध्यम से राष्ट्र का पुनर्निर्माण करवाना का उद्देश्य है। राष्ट्र को सर्वोच्च शिखर पर ले जाना है। उन्होंने कहा कि परिषद के संपर्क में आने के पश्चात विद्यार्थी कार्यकर्ताओं के गुणों में निरंतर विकास और वृद्धि हो इस दृष्टि से चिंता करनी चाहिए। कार्यक्रम के माध्यम से, कार्यक्रम से कार्यकर्ता निर्माण सभी पदाधिकारियों का दायित्व है। उन्होंने अपने व्यवहार व गुणों में निरंतर वृद्धि करते हुए सभी वर्ग के विद्यार्थियों को परिषद से जोड़ने का भी आह्वान किया।
इसके पश्चात निर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत संयुक्त सचिव कुलदीप शर्मा के निवास पर किया गया जहां भारत विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य भोजराज सारस्वत, बजरंग शर्मा के साथ-साथ घनश्याम शर्मा व सुनील सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। बाद में निर्वाचित पदाधिकारियों ने नगर सेठ बंसीवाला मंदिर में जा कर आशीर्वाद लिया तथा सभी गणमान्य नागरिकों तथा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया । बंसीवाला मंदिर परिसर में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रामेश्वर सारस्वत जिला मंत्री मेघराज राव प्रखंड के अध्यक्ष बालमुकुंद ओझा रक्त वीर हर्षवर्धन सोनी कमल सोनी सहित अनेक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने विजेता रहे प्रतिभागियों का सम्मान किया l