Type Here to Get Search Results !

राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बना रहा है नाबार्ड



 

राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित कर  आत्मनिर्भर बना रहा है नाबार्ड

नागौर , 03 अगस्त । स्वयं सहायता समूह भी राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका अदा कर रहे है उक्त शब्द नाबार्ड, नागौर के जिला विकास प्रबंधक मोहित कुमार ने गाँव घिरडोदा में सूक्ष्म उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए बतौर मुख्यातिथि कहे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में महिलाएं प्रशिक्षण न होने के कारण आर्थिक रूप से पिछड़ जाती है। महिलाओं में हुनर की कोई कमी नहीं होती, लेकिन उनका सही मार्गदर्शन न होने के कारण हुनर दबकर रह जाता है। ऐसे में नाबार्ड की ओर से दिए जा रहे प्रशिक्षणों की बदौलत महिलाएं स्वयं को स्वावलंबी बनाकर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाती है। इस अवसर पर राजीविका से जिला प्रबंधक वित्तीय समावेशन दुर्गेश कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए अपने सम्बोधन में समस्त प्रतिभागियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित किया तथा अपनी ओर से हरसम्भव मदद करने का विश्वास दिलाया । यह जानकारी देते हुए एक्सपर्ट निदेशक विनीत छाबड़ा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं के भीतर छिपे कौशल को विकसित कर आत्मविश्वास का संचार करना है जिसके तहत नाबार्ड के तत्वावधान में लाडनू ब्लॉक में पापड़ व आचार गतिविधि में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को पन्द्रह दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने में सहायता मिलेगी । कार्यक्रम के दौरान समस्त प्रशिक्षणार्थियों को अधिक प्रेरित करने के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राजीविका कोर्डिनेटर शर्मिंला व परियोजना सहायक राहुल ग्राम पंचायत सदस्य सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर नवीन, मास्टर ट्रेनर, जिला समन्वयक सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad