सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन एवम डेयरी राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान से मुलाकात करके गायों में फैली लंपी स्कीन नामक संक्रामक बीमारी के प्रभावी रोकथाम को लेकर विस्तृत चर्चा की। सांसद ने कहा की केंद्र की तरफ से राजस्थान में गायों व पशुधन को बचाने के लिए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया है। गौरलतब है ट्वीट पर दो दिवस पूर्व सांसद केंद्रीय मंत्री बालियान ने तत्काल संज्ञान लेकर नागौर सहित राजस्थान में केंद्र की टीम भेजने के निर्देश दे दिए थे। सांसद ने कहा की गौ माता के जीवन को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे