LUCKY PRIME NEWS
भारत विकास परिषद शाखा नागौर द्वारा काठड़ियों का चौक स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रकल्प प्रभारी विकास सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सदस्या बसंती राठी,साधना सर्वा, संगीता सोनी,गायत्री मूंदड़ा ने मां शारदा के दिव्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। परिषद परिवार की रीती नीति के अनुसार सामूहिक राष्ट्रगीत वंदेमातरम का गायन किया गया।परिषद की बसंती राठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल में गुरू शिष्य परंपरा बहुत समृद्ध रही थी।त्यागी तपस्वी गुरुओं के द्वारा श्रेष्ठ शिष्यों के जीवन को गढ़ा गया जिन्होंने समाज और राष्ट्र का नेतृत्व किया।कृष्ण,सुदामा, चंद्रगुप्त,स्वामी विवेकानंद,स्वामी दयानंद,छत्रपति शिवाजी महाराज सरीखे अनेक उदाहरण इतिहास में से लिए जा सकतें हैं जिन्होंने अपने गुरुदेव के आदर्शों पर चलकर ना केवल अपना अपितु सम्पूर्ण राष्ट्र का परचम वैश्विक पटल पर लहराया।आज गुरु शिष्य संबंध आत्मिक नहीं रहकर व्यावसायिक हो चुके हैं।वर्तमान समय में इस गुरु शिष्य परंपरा को आदर्श रूप में पुनः प्रतिष्ठापित करने के लिए ही परिषद द्वारा यह प्रकल्प संचालित किया जा रहा है।परिषद सदस्या साधना सर्वा ने भारत विकास परिषद द्वारा चलाई जाने वाली संस्कारक्षम और सेवाभावी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।उन्होंने कहा कि कोरोना विषाणु जनित वैश्विक महामारी के चुनौतीपूर्ण कालखंड में भी परिषद के सदस्यों द्वारा मास्क वितरण,सेनेटाइजर वितरण,ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सी मीटर वितरण जैसे कार्य करके पीड़ित मानवता को लाभ पहुंचाया गया।
पर्यावरण के क्षेत्र में भी गत ग्रीष्मकाल में परिषद द्वारा पक्षियों हेतु परिण्डे लगाने का कार्य किया गया।वर्तमान में भी परिषद द्वारा चयनित स्थानों पर पौधरोपण किया जा रहा है। विद्यालयी छात्र छात्राओं के लिए परिषद द्वारा "भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा,राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता,संस्कृति सप्ताह जैसी गतिविधियों का आयोजन समय समय पर किया जात है।सेवा प्रकल्प के अंतर्गत परिषद जरूरतमंद लोगों को सेवा बस्तियों में जाकर खाद्यान्न, वस्त्र आदि समय समय पर उपलब्ध करवाती रहती है।परिषद सदस्या संगीता सोनी ने विद्यार्थियों और उपस्थित स्टाफ को भारतीय संस्कृति के संरक्षण नैतिक मूल्यों के संवर्धन की शपथ दिलवाई।परिषद की ओर से सदस्या गायत्री मूंदड़ा ने विद्यालय परिवार का आभार प्रकट किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश आचार्य समेत कुल तेरह अध्यापकों के रक्षासूत्र बांधकर उन्हें "व्यक्ति निर्माण और राष्ट्र निर्माण का संकल्प दिलवाया गया।इस अवसर पर परिषद के वरिष्ठ सदस्य रामनिवास राठी भी उपस्थित थे उन्होंने विद्यालय के दो प्रतिभाशाली विद्यार्थियों हरयश्क सोनी और जयश्री जांगीड़ को पुरस्कार स्वरूप स्मृति चिह्न और भारत को जानो सामान्य ज्ञान की पुस्तिका प्रदान कर प्रोत्साहित किया।