जेएसडब्ल्यू सीमेंट एवं महावीर इंटरनेशनल रोग निदान केंद्र के संयुक्त तत्त्वधान में सरासानी गांव में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं सामान्य स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया
शिविर के दौरान कुल 61 से अधिक रोगियों का निदान तथा परामर्श किया गया और उन्हें मुफ्त दवाएं प्रदान की गईं। इस शिविर के लिए डॉ. प्रवीण खंडेलवाल, एमएस ऑन्कोलॉजिस्ट मेडिपल्स जोधपुर और डॉ महेंद्र चौधरी महावेद अस्पताल ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। शिविर के दौरान शुगर आदि की जांच भी नि:शुल्क की गई।
शिविर के दौरान महावीर इंटरनेशनल के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष रीजन 5 वीर अनिल बांठिया, अध्यक्ष वीर गौतम चंद कोठारी, सचिव वीर राजेश रावल, नरेंद्र गोयल, वीर सुनील शर्मा, वीर किशोर रावल, योगिता व हनुमानराम गारू राजस्व निरीक्षक आदि मौजूद थे।
जेएसडब्ल्यू सीमेंट से श्री विनोद मंगला, श्री राजेश नायमा, श्री पदम सिंह, श्री शिव भगवान उपस्थित थे।जेएसडब्ल्यू सीमेंट हमेशा अपने पड़ोस समुदाय के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है और उनके विकास के लिए विभिन्न ग्रामीण विकास कार्यक्रम चला रहा है।