*गांधी सद्भावना सम्मान के लिए आवेदन आमंत्रित*
नागौर,25 अगस्त।राज्य के कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, द्वारा वर्ष 2022 के लिए "गांधी सद्भावना सम्मान-2022 " दिये जाने के लिए पात्र व्यक्तियों, संस्थाओं एवं संगठनों से आवेदन आमन्त्रित किये गये हैं ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा "गांधी सद्भावना सम्मान" महात्मा गांधी की 150 वीं जयन्ती के अवसर पर प्रारम्भ किया गया है जो महात्मा गांधी के मार्गदर्शी सिद्वान्तों के अनुपालन, अनुशीलन करने वाले पात्र नागरिकों , संस्थाओं ,संगठनों के राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक एवं कलात्मक योगदान के लिए आवेदक द्वारा गत 5 वर्षों में किये गये कार्यों के आधार पर चयन कमेटी की अनुशंषा के अनुसार राज्य स्तरीय विशेष सम्मान समारोह में दिया जायेगा।
आवेदन प्रपत्र की प्रक्रिया एवं "गांधी सद्भावना सम्मान के विषय में जानकारी कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान सरकार की वेबसाइट artandculture.rajasthan.gov.in से प्राप्त की जा सकती है। आवेदन की अन्तिम तिथि 5 सितंबर है।