स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल नागौर में पर्यावरण संगोष्ठी पर पौधे लगाकर दीया पर्यावरण सरंक्षण का संदेश|
नागौर स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल नागौर में आज पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि पदम श्री हिम्मताराम भांबू ने कहा कि पर्यावरण में पेड़ों की भूमिका अहम होती है पेड़ ही नहीं रहेंगे तो फिर ऑक्सीजन भी नहीं मिलेगी इस दौरान अर्जुन व बड़ के पौधे लगाए|
उन्होंने कहा कि प्रत्येक को एक पौधा लगाना चाहिए वह उसे पेड़ बनाना चाहिए इसका फायदा मानव को ही मिलेगा इससे वातावरण भी शुद्ध होगा मनुष्य ने धरती पर जंगल का दोहन किया है इसका दुष्परिणाम भी सामने आया है आज से 570 वर्ष पहले नागौर की धरती पर गुरु जंभेश्वर भगवान ने अवतार लेकर 29 नियमों की बनाये थे उसमें पेड़ों को बचाने का वह मुख वन्यजीव को बचाने का सर्वश्रेष्ठ नियम था नियम पालन करने वाली मां अमृता देवी ने जोधपुर के पास खेजड़ली बलिदान में पेड़ों को बचाने के लिए 363 लोगों ने अपना सिर कटवा दिया था आज पूरा विश्व पर्यावरण को बचाने के लिए चिंतित है| राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड संयुक्त सचिव इंदिरा विश्नोई ने इस मौके पर बताया कि बच्चों को मोबाइल का सीमित उपयोग करना चाहिए| वह नशे से दूर रहना चाहिए|
स्वास्थ्यवर्धक खाना खाना चाहिए| और स्वच्छता अपने आसपास स्वच्छ वातावरण रखना चाहिए आज दिनांक 5•8•2022 को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान हेतु शपथ दिलाई इस मौके पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री राधा कृष्ण ने बताया कि बच्चों को अनुशासन में रहना व पर्यावरण में अहम भूमिका रहती है बच्चों को जन्मदिवस पर एक पौधा लगाकर पेड़ बनाने की जिम्मेदारी से अवगत कराया इस मौके पर विद्यालय की छात्रा कोमल अरोड़ा ने अमृता देवी के पर्यावरण में योगदान के बारे में बताया|इस मौके पर विद्यालय में स्काउट गाइड प्रभारी महेंद्र चौधरी,मोहिनी, पी
टीआई सर, स्टाफ के सभी सदस्य उपस्थित थे|