*आवासीय प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन*
नागौर,10 अगस्त।समाज को सशक्त संगठित एवं विकासशील बनाने के लिये बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षण, सशक्तिकरण एवं उनके खिलाफ बढती हिंसा को रोकने के लिये महिला अधिकारिता द्वारा चिराली योजना का संचालन किया जा रहा है। उक्त योजना का जिला , ब्लॉक , ग्राम पंचायत स्तर पर प्रचार प्रसार हेतु जिला स्तर पर महिला अधिकारिता द्वारा ग्राम साथिनों का प्रशिक्षण आयोजन किया गया।
राकेश सिरोही सरंक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता ने बताया कि जिले की समस्त ब्लॉक ,पंचायत समिति में ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यरत मानदेय सेवाकर्मी साथिनों एवं महिला सुरक्षा सखी का 05 अगस्त से 10 अगस्त तक होटल चन्द्रिका पैलेस, मानासर, नागौर में 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण के दौरान राकेश सिरोही, संरक्षण अधिकारी महिला अधिकारिता के द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति होने वाले हिंसा यथा शारीरिक , मानसिक , आर्थिक ,सामाजिक हिंसा के बारे में विस्तृत जानकरी दी एवं समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के संबंध में जानकारी दी गई। उर्मीला भाकर सुपरवाईजर महिला अधिकारिता, सुमन बेडा सुपरवाईजर महिला अधिकारिता, परसाराम जाट सुपरवाईजर महिला अधिकारिता, नरेश कुमार सुपरवाईजर महिला अधिकारिता, रहमत बानो, मूली शर्मा, लिखमाराम, विजयालक्ष्मी, राजुराम चावला द्वारा मास्टर ट्रेनर के रूप में निदेशालय द्वारा जारी चिराली योजना के संबंध में विस्तार से साथिनों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित साथिन एवं महिला सुरक्षा सखी,सक्रिय किशोरियां ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की सह-अध्यक्षता के साथ महिला निर्वाचित प्रतिनिधि की अध्यक्षता में कोर ग्रुप (चिराली एक्शन ग्रुप) का गठन किया जाएगा। इस चिराली कोर ग्रुप के माध्यम से ग्राम पंचायतों की महिलाओं और बालिकाओं के लिए सुरक्षित पंचायत के रूप में विकसित करने के लिए कोर ग्रुप के साथ ग्राम पंचायतों में सेफ्टी ऑडिट कराया जाएगा।
इस योजना के माध्यम से महिलाओं / बालिकाओं के विरूद्ध हो रही हिंसा यथा शारीरिक ,मानसिक ,आर्थिक ,सामाजिक हिंसा को रोकने ,विरोध करने हेतु अपने क्षेत्र में गठित चिराली कोर समूह के माध्यम से शिकायत की जा सकती है ताकि महिलाओं को सुरक्षित वातावरण प्रदान किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान महिला अधिकारिता के राकेश सिरोही, नरेन्द्र कुमार बडकेसिया, मंगेजसिंह, दिनेश बेड़ा, इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र के नेहा माथुर, पूजा छाबा दीपमाला, सुमन गोदारा एवं सैनिक पाराशर, वन स्टॉप सेन्टर से शिल्पा आडवानी, माधव मिश्रा उपस्थित रहें।