Type Here to Get Search Results !

विश्व फोटोग्राफी दिवस फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी नागौर ने गायों की सेवा कर के मनाया

विश्व फोटोग्राफी दिवस पर फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी नागौर ने गायों की सेवा कर के अनूठी पहल करी


नागौर में आज विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी नागौर ने गायों की सेवा कर के मनाया। फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी नागौर अध्यक्ष अशोक कांगसिया ने बताया सोसायटी हर वर्ष फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर सामुहिक पिकनिक गोठ का आयोजन करती है।

               इस बार गायों में फैली लम्पी डिजीज स्किन बीमारी को ध्यान में रखकर सोसायटी कार्यकारिणी ने सामूहिक पिकनिक को रद्द करने का फैसला करके ये दिवस गायों की सेवा के नाम करने का निर्णय लिया।

 

           सभी फोटोग्राफर्स से सहयोग राशि लगभग 1 लाख रुपये का संग्रहन करके सभी फोटोग्राफर भाइयो ने आज तन - मन से गायों की सेवा करते हुए विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया।
फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी नागौर ने
चुंटीसरा चौराहे पर  महावीर गोशाला, निस्वार्थ गोसेवा व गोसेवा रक्षक दल  द्वारा संचालित पशु कोरण्टाईन सेंटर में सेवा एवं दवा उपलब्ध करवाकर सहयोग किया।
 सभी सदस्यों ने अलग अलग दल बनाकर
 बासनी में बीमार गायों की सेवा करी।
 माँझवास गौशाला में सेवा एवं दवा व गुड़  का सहयोग किया।

पीर बाबा गौशाला भदाना में सेवा एवं दवा व गुड़ का सहयोग किया।
आज सेवा में शामिल रहे पशु कम्पाउंडर सिद्धार्थ भट्ट, ताऊसर के गोरक्षक सेवा दल की पुरी टीम ने सहयोग किया।

        सोसायटी के अध्यक्ष अशोक कांगसिया, पूर्व अध्यक्ष शांतिलाल गोयल,  अजय तिवाड़ी, बजरंग गोयल, जेपी शर्मा, भंवरलाल सेनी, जितेन्द्रसिंह, विजय गोयल, रामाकिशन, रामदेव हरकानी, करणराज, मदनलाल चायल, जगन्नाथ सिद्ध, दिनेश गरवा, गजेंद्र शर्मा, निखिल, गनपत व्यास, रामप्रकाश प्रजापत, लोकेश सांगवा, लालबहादुर, , बालमुकंद सुथार, कमल सैनी, विशाल गहलोत, सुरेंद्रसिंह, पवन देवड़ा व फोटोग्राफर भाइयो ने आज सहयोग किया। फोटोग्राफर वेलफेयर सोसायटी नागौर अशोक कांगसिया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad