*परिषद ने मनाया पौधों का जन्मदिवस।*
भारत विकास परिषद शाखा नागौर द्वारा शाखा संरक्षक राम किशोर सार ड़ा के एस.के.कृषि फार्म के सामने अंगोर भूमि पर सघन पौधरोपण किया गया।परिषद के पर्यावरण प्रकल्प प्रभारी सागर सर्वा ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पधारे हुए अतिथियों को अंगवस्त्र पहनाकर किया गया।
स्वागत सत्कार के बाद रामपोल के संतजनों के मुखारविंद से पौधारोपण के महत्व को सबके सामने रखा और पेड़ एक संत के समान निस्वार्थ होते हैं जो हमसे लेते नहीं हमें केवल देते हैं।
इस बात को वृंदावन से पधारे हुए संत राधेश्याम जी महाराज द्वारा हम सबको पेड़ के जीवन का महत्व समझाया गया तथा राजस्थान के क्षेत्रीय संपर्क प्रमुख श्याम मनोहर द्वारा परिवार प्रबोधन विषय रखा गया। उन्होंने प्रभु श्री राम के जीवन के आदर्श अपने जीवन में उतारने का आव्हान किया।कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण तथा शहरी परिवारों के बीच अपनी बात रखी उसके पश्चात पौधारोपण का कार्यक्रम संत जनों के के हाथों से शुरू करवाया गया ।
तत्पश्चात महिला सदस्य बच्चों और परिषद परिवार के सदस्यों द्वारा सघन पौधारोपण अभियान किया गया तथा पौधारोपण के पश्चात सभी ने एक साथ तिरंगा लेकर भारत माता की जय घोष करते हुए राष्ट्रीय गान गाया।पिछले वर्ष जो पौधे लगाए गए आज उनका जन्म दिवस मनाया गया पूरे वर्ष पौधों की देखरेख करने वाले ग्रामवासी कोजाराम जी तथा उनके सहयोगियों को भी संत जनों द्वारा परिषद के माध्यम से सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में परिषद परिवार के संरक्षक हरिराम धारणिया,चंद्रशेखर शर्मा, रामनिवास जांगीड़,क्षेत्रीय मंत्री संपर्क नृत्य गोपाल मित्तल, विमलेश समदड़िया
,योगेश सोनी, हेमंत जोशी ,दुर्गाशंकर बजाज ,श्रीचरण डागा,नरेंद्र सोनी,विकास सोनी, रामनिवास राठी अध्यक्ष कैलाश सारड़ा,सचिव रवि प्रकाश सोनी ,बजरंग लाल शर्मा,सुनील डागा, प्रवीण बांठिया,आनंद कुमार अग्रवाल,रामानुज मालाणी, राजु डागा, कृष्णा,अंश,हेमंत, हर्ष कुलदीप, महिला सदस्यों में शोभा सार, कृष्णा बजाज,कविता सोनी,नीतू सोनी,बसंती राठी, साधना सर्वा, संतोष आसावा, रितु समदड़िया,मधुबाला शर्मा, निवेदिता सोनी,सरिता डागा,हेमा मालाणी,शोभा सोनी, रेखा सोनी कनिष्का,अंकिता, नम्रता और जाहन्वी सोनी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता के अमृत उत्सव के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जनजागरण के उद्देश्य से भारत विकास परिषद द्वारा आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा।परिषद के सचिव रविप्रकाश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस तिरंगा यात्रा का मुख्य आकर्षण 100 फीट लंबा तिरंगा होगा। प्रातः 09 बजे तिरंगा यात्रा नकाश दरवाजा से प्रारंभ होकर वीर शहीद खुमाराम स्मारक रेलवे स्टेशन होते हुए एम. डी. एच.उद्यान,नकाश दरवाजा पहुंचेगी।उद्यान में लगे तिरंगे ध्वज के सामने सामूहिक राष्ट्रगान के साथ यात्रा का समापन होगा।