हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खेल दिवस का आयोजन किया
नागौर,,,, शारदा बाल निकेतन विद्यालय नागौर में आज हॉकी के प्रसिद्ध खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर खेल दिवस का आयोजन किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की वंदना सभा में आचार्य श्रवण सेन ने मेजर ध्यानचंद के जीवन से संबंधित अनेक प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए इस अवसर पर विद्यालय में खेल का आयोजन भी किया गया l
इसी प्रकार शारदा बालिका निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में समरसता के प्रतीक बाबा रामदेव जी महाराज का 638 वा जन्म जयंती का कार्यक्रम संपन्न किया गया छात्रा खुशबू ने बाबा रामदेव के जन्म से संबंधित विचार व्यक्त किए आचार्य नीलम चौधरी ने बाबा रामदेव के जीवन परिचय की जानकारी प्रस्तुत की विद्यालय की छात्रा सरिता राव व्रतिका चेतना ने बाबा रामदेव जी का भजन ,,थाने खम्मा पीर जी खम्मा,, प्रस्तुत किया आचार्य सरिता कच्छावा ने इस अवसर पर मेजर ध्यानचंद के बारे में जानकारी दी
इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा एवं नेशनल खिलाड़ी पूजा कंवर ने इस अवसर पर राष्ट्रीय खेलों की जानकारी एवं उसकी तैयारी हेतु बालिकाओं का मार्गदर्शन किया इस मौके पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करके खेल दिवस मनाया इस मौके पर भारत के पारंपरिक खेल सतोलिया, चरभर, खो खो, कबड्डी, रस्साकशी, कैरम, रस्सी कूद,आट्यापाट्या, आदि परंपरागत खेल खेले गए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य गेनाराम गुरु, कमला चारण, शारीरिक शिक्षक घेवरराम, आचार्य पल्लवी, मीनाक्षी शर्मा, सीमा मिश्रा, विनीता पूनिया, विनोद जोशी, सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे ।।