*ज़िला कलेक्टर समारिया ने राजीविका स्वयं सहायता समूह , ग्राम संगठन बैठक का किया अवलोकन
*
नागौर,2 अगस्त। ग्राम पंचायत गोगेलाव में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने मंगलवार को राजीविका द्वारा गठित दीपक राजीविका महिला ग्राम संगठन की बैठक मे भाग लिया , उन्होंने इस दौरान ग्राम संगठन की बैठक एजेंडा वार करते हुए बैठक कि पूरी जानकारी ली । बैठक मे उपस्थित समस्त समूहों कि महिलाओं से वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुना । जिला कलेक्टर ने निवासियों से गांव मे बिजली पानी व अन्य मूलभुत आवश्यकताओं का भी जायजा लिया । इस बैठक से महिलाओं मे एक नई ऊर्जा उत्पन्न हुई जिससे परियोजना द्वारा कौशल प्रशिक्षण दिलाकर महिलाओं को लघु रोजगार से जोड़ने , व ग्राम संगठन कार्यालय हेतु पुरानी पंचायत को आवंटित कराने के निर्देश दिए।
* ज़िला कलेक्टर द्वारा महिला समूहों को आवंटित सरस बूथ केंद्र का किया गया उद्घाटन*
राजीविका द्वारा गठित स्वयं सहायता समूह कि महिलाओं को सरस बूथ केंद्र आवंटित किये जा रहे है । जिससे उनकी आय का सृजन हो व महिला आत्मनिर्भर बन सके। इसी क्षेत्र मे नागौर ब्लॉक के गोगेलाव ग्राम पंचायत के जय लक्ष्मी राजीविका महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा नया सरस बूथ खोला गया जिसका उद्घाटन ज़िला कलेक्टर पीयूष समारिया के कर कमलों द्वारा किया गया , इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल मीना, अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार, विकास अधिकारी नागौर परियोजना स्टाफ ज़िला प्रबंधक दुर्गेश कुमार , एम आई एस महिपाल , सोना व संजू मौजूद रहे !!