जिम हॉल एवं फिटनेस सेंटर तथा वॉकवे का लोकार्पण
उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने किया लोकार्पण
नागौर.
राजकीय जिला स्टेडियम में जन सहयोग से बने नवनिर्मित जिम हॉल एवं फिटनेस सेंटर का लोकार्पण 15 अगस्त सोमवार को राजस्थान विधानसभा में उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने किया.
जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष, नागौर स्टेडियम विकास समिति पीयूष समारिया की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी ने जिम एवं फिटनेस सेंटर के निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले भामाशाह बजरंगलाल तापड़िया मुख्य ट्रस्टी, सुप्रीम फाउंडेशन, जसवंतगढ़, लाडनूं की ओर से उनके प्रतिनिधि पवन भंडारी एवं कृष्ण गोपाल बिहानी का माला एवं साफा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया. वहीं जिला स्टेडियम में वॉक वे के निर्माण के लिए सहयोग देने वाले भामाशाह जेके व्हाइट सीमेंट वर्क्स यूनिट गोटन के प्रतिनिधि यदु कोटेश्वर राव व ऑल इंडिया लाइव मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन जोधपुर के उपाध्यक्ष मोहनलाल बूब का साफा एवं माला पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया. मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक चौधरी ने वॉकवे के निर्माण में आर्थिक सहयोग देने वाले एक और भामाशाह जीसी के सी प्रोजेक्ट एंड वर्क्स प्राइवेट लिमिटेड जयपुर का भी धन्यवाद ज्ञापित किया.
कार्यक्रम के संयोजक जिला खेल अधिकारी एवं सचिव नागौर स्टेडियम विकास समिति भंवर राम सियाक ने आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नागौर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए जिला स्टेडियम का विकास अत्यंत जरूरी है. इसके लिए अब तक आर्थिक सहयोग देने वाले सभी भामाशाह का आभार, और आशा करते हैं कि भविष्य में भी वे स्टेडियम के विकास के लिए खिलाड़ियों का सहयोग करेंगे.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री हबीब उर रहमान अशरफी लांबा, जिला पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद हीरा लाल मीणा, उपखंड अधिकारी सुनील पंवार सहित सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, युवा एवं खिलाड़ी मौजूद रहे.