Type Here to Get Search Results !

*भाविप संपर्क ,सहयोग,संस्कार,सेवा और समर्पण भाव से करती है राष्ट्रनिर्माण:- सुधा अग्रवाल*

 *भाविप संपर्क ,सहयोग,संस्कार,सेवा और समर्पण भाव से करती है राष्ट्रनिर्माण:- सुधा अग्रवाल*
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::




भारत विकास परिषद शाखा नागौर के द्वारा स्थायी प्रकल्प गुरु वंदन छात्र अभिनंदन के अंतर्गत मारुत नंदन शारदा बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय,मुंडवा रोड में कार्यक्रमआयोजित किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती व युगपुरुष स्वामी विवेकानंद के दिव्य चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया विद्यालय के भैया बहिनों ने समवेत स्वर में प्रभावी वंदना कार्यक्रम और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।


परिषद की महिला प्रमुख सुधा अग्रवाल ने परिषद के विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि परिषद सेवा और संस्कार के अनेक कार्यक्रम आयोजित करती है।संपूर्ण भारत में परिषद द्वारा विभिन्न सेवा प्रकल्पओं के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जो वर्ष पर्यंत चलते रहते हैं। सेवा प्रकल्पों में चिकित्सा शिविर,विकलांग सहायता समूह, सामूहिक सरल विवाह प्रमुख हैं। वही गुरु शिष्य परंपरा पर परिषद की वरिष्ठ सदस्या बसंती राठी ने बताया की गुरु शब्द में गु का अर्थ अंधकार और रू का अर्थ प्रकाश ज्ञान l अज्ञान को नष्ट करने वाला जो ब्रह्म रूप प्रकाश है वह गुरु है l गुरु को ब्रह्मा विष्णु महेश की उपाधि दी गई है l अतः प्रथम गुरु माता -पिता और द्वित्तीय गुरु जो हमें शिक्षा प्रदान करते हैं उनका हमेशा सत्कार करना चाहिए l विद्यालय के अलावा भी हमें किसी भी बाधा से बचाने वाला और सही मार्ग दिखाने वाला भी हमारा गुरु ही हैl गुरु के प्रति कृतज्ञता के भाव हमें हमेशा रखना चाहिए l परिषद सदस्या अंजू जांगिड़ ने गुरु शिष्य पर बहुत ही सुंदर कविता सुनाई जो इस प्रकार है- "दिव्य ज्ञान की ज्योति जला कर मन को आलोकित कर दो, मुझे विद्या का धन देकर जीवन को सुख से भर दो


बिना गुरु यह जीवन ऐसा जैसे सृष्टि अधूरी है, जिसने गुरु को पा लिया उसकी सभी इच्छाएं पूरी है।" कार्यक्रम में परिषद सदस्य रिद्धि चांडक ने नशा मुक्ति, राष्ट्रीय संस्कृति ,परंपराओं और नैतिक मूल्यो  का पालन करने के लिए सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई और परिषद सदस्य प्रेम प्रकाश शर्मा व निर्मला शर्मा ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया l
विद्यालय के दो मेघावी विद्यार्थियों बहिन निकिता चौधरी और भैया बलवीर भाटी को परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया l कार्यक्रम में संस्था प्रधान उम्मेदराज शर्मा सहित 8 शिक्षक व 162 विद्यार्थी उपस्थित थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad