रेडक्रॉस सोसायटी ने किया नागौर अरबन को ऑपरेटिव बैंक के नवनिर्वाचित संचालक मंडल का अभिनंदन
नागौर के मिर्धा हाउस पर अभिनंदन समारोह के दौरान मौजूद अरबन बैंक के संचालक मंडल सदस्यनागौर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के नवनिर्वाचित संचालक मंडल का यहां डीडवाना रोड स्थित मिर्धा हाउस पर अभिनन्दन किया गया। ये अभिनंदन समारोह रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से आयोजित हुआ। समारोह में संचालक मण्डल बैंक अध्यक्ष नरेन्द्र कच्छावा ने कहा कि अरबन बैंक इस बार विशेष प्रोजेक्ट पर काम करते हुए शहर में ऐतिहासिक काम करेगा। उन्होंने बताया कि बैंक संचालक मण्डल जनहित में बैंक पार्क, बस शेल्टर सहित ऐसे ही किसी विशेष प्रोजेक्ट को हाथ में लेकर काम करेगा। उपाध्यक्ष केवलचन्द बच्छावत ने कहा कि संचालक मण्डल का ध्येय जनहित में शहर के लिए बेहतर काम करना है। इस दौरान इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी के चैयरमेन रामप्रकाश मिर्धा ने कहा कि अध्यक्ष समेत अनुभवी संचालन मण्डल का चुनाव हुआ है, इसका लाभ शहर को मिलेगा। उन्होंने जनहित में पार्क, बस शेल्टर, शिक्षक संस्थान संलाचन का सुझाव दिया।
समारोह में बैंक के नवनिर्वाचित डायरेक्टर नरेन्द्र पंवार, कृपाराम भाटी, संजय सारस्वत, अशोककुमार ललवानी पिंटूसा, प्रवीण सोलंकी व अजय तेजस्वी ने जनहित में बेहतर काम करने का भरोसा दिलाया। डायरेक्टर प्रतिनिधि नरेन्द्र कच्छावा एवं पार्षद भरत टाक ने भी शहर के विकास में सहयोग का आह्वान किया। समारोह में इण्डियन रेडक्रॉस सोसायटी चैयरमेन रामप्रकाश मिर्धा, डॉ. रामकरण डूकिया, सोसायटी उपाध्यक्ष हरीश मिर्धा, कोषाध्यक्ष दुलाराम सींवर, पार्षद प्रतिनिधि रामनिवास बाना, सदस्य सीताराम तांडी, सह सचिव जस्साराम धोलिया, सोसायटी की गवर्निंग कौसिंल सदस्य बलवीर खुडखुडिया, सदस्य रणधीरसिंह फिड़ौदा ‘फौजी’, एडवोकेट अर्जुनराम काला, ठेकेदार भूराराम लोयल, सदस्य मगननाथ सिद्ध, लेखाकार सुखवीरसिंह डिडेल, श्रीपाल गोदारा, शैतान सिंह हाडा, बाबूलाल सोनी, बलदेवराम सांगवान, छोटूराम, हनुमानराम भाकर, रिद्धकरण भाकर, राजू वैष्णव, जुगल सदावत ने स्वागत किया, विचार व्यक्त किये, सुझाव दिया।