Type Here to Get Search Results !

जोधपुर के डांसर्स अमरीका में परचम फहराते देश का गौरव बढ़ाया

 जोधपुर के डांसर्स अमरीका में परचम फहराते देश का गौरव बढ़ाया




अनरियल क्रू ग्रुप जोधपुर के डांसर्स डांस इंडिया डांस सेशन 7 जीतने के बाद "अमरीका गोट टेलेंट" में अपनी कलाकारी दिखाते हुए दिखे अनरियल क्रू ग्रुप पहला ऐसा डांसर्स है जो राजस्थान से अमेरिका तक का सफर तय किया और इतने बड़े शो में अपनी कला दिखाकर तीन नंबर जुड़े से यश लिया और इंडिया को इंडिया कार्य परसेंट करने का अपना सपना पूरा किया
जोधपुर के कुछ युवा व एक नागौर का गौतम अपने डांस के जुनून के जरिये अब अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गए हैं। अमरीका गोट टैलेंट में  ऑडिशन के पहले राउंड को पार किया जिससे सभी निर्णायकों की हां मिली । अब इन्हें शो में जीत का सफर तय करना है। जोधपुर के इस डांस ग्रुप अनरियल क्रू डांस ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि उनके दल में पांच सदस्य है। ये ग्रुप डांस इंडिया डांस 7 के विजेता भी रहे है। अनरियल कू राजस्थान का पहला ऐसा ग्रुप है जो कि अमरीका के इस शो तक पहुंचा है।


Parihar City Dental Clinic

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad