*इंदास में रक्षाबंधन के पर्व पर तिरंगे से बनाया स्वस्तिक*
इंदास स्थित शहीद प्रभुराम चोटिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को रक्षाबंधन पर्व एवं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्रीमान साजन राम सहायक डाकघर अधीक्षक ने बताया कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन तक सीमित रहने वाला त्यौहार नहीं है रक्षाबंधन के वास्तविक अर्थ को हमें समझना चाहिए जिससे अपने समाज, अपने राष्ट्र, अपनी संस्कृति की रक्षा की जा सके। साजन राम ने विद्यार्थियों को बताया कि अपने शरीर को व्यायाम से बलिष्ठ बनाकर और अच्छे संस्कार प्राप्त कर हम अपने देश की सुरक्षा कर सकते हैं
और विद्यार्थियों से देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्य को ठीक प्रकार से निभाने के लिए प्रेरित किया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साजन राम ने विद्यार्थियों एवं समस्त ग्राम वासियों से 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घर पर तिरंगा ध्वज फहराने का संकल्प करवाया और इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय परिसर में तिरंगे से अपनी संस्कृति के प्रतीक स्वस्तिक का निर्माण किया गया।
हेड टीचर श्री सत्यनारायण ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर व्याख्याता सुशील गोदारा, दानाराम ईनानिया, मेहराम सांगवा वरिष्ठ अध्यापक भगवती प्रसाद पारीक, इंदुबाला सोनी, सुरजा ज्याणी, सुखराम भाकल एवं अध्यापक भैराराम ईशराम, सुखदेव चौधरी, रघुवीर सिंह, ताराचंद बंशीवाल, प्रेमराज मीणा एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे