Type Here to Get Search Results !

भारत विकास परिषद शाखा नागौर द्वारा स्वतंत्रता के अमृत उत्सव के अंर्तगत तिरंगा रैली निकाली

 भारत विकास परिषद शाखा नागौर द्वारा स्वतंत्रता के अमृत उत्सव के अंर्तगत तिरंगा रैली निकाली


भारत विकास परिषद शाखा नागौर द्वारा स्वतंत्रता के अमृत उत्सव के अंर्तगत हर घर तिरंगा,घर घर तिरंगा अभियान के लिए जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से तिरंगा यात्रा निकाली गई।


तिरंगा यात्रा प्रकल्प प्रभारी प्रवीण बांठिया ने जानकारी देते हुए बताया कि परिषद परिवार के सभी सदस्यों,जिनमें मातृशक्ति और बच्चे भी सम्मिलित थे,ने नकाश दरवाजा स्थित युद्ध स्मारक टैंक के सामने उपस्थित होकर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के गगनभेदी उद्घोष लगाते हुए तिरंगा यात्रा को प्रारंभ किया।इस यात्रा का मुख्य आकर्षण 100 फीट लंबा तिरंगा ध्वज था जिसे मातृशक्ति ने अपने मजबूत हाथों से थाम रखा था।


नकाश दरवाजा से प्रारंभ होकर यह यात्रा कलेक्ट्रेट चौराहे से होते हुए नागौर रेलवे स्टेशन स्थित अमर शहीद खुमाराम स्मारक पर पहुंची।परिषद के क्षेत्रीय मंत्री संपर्क नृत्यगोपाल मित्तल,अध्यक्ष कैलाश सारड़ा,सचिव रविप्रकाश सोनी,वित्त सचिव चरण प्रकाश डागा,वरिष्ठ सदस्या शोभा सारड़ा ने शहीद की दिव्य मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।परिषद के सदस्य शरद कुमार जोशी ने तिरंगे ध्वज के सम्मान में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का सुमधुर गायन किया। यहां से पुनः तिरंगा यात्रा रवाना होकर नगर परिषद भवन,गांधी बाल वाटिका होते हुए नकाश दरवाजा पर मुख्य डाकघर के सामने स्थित एम डी एच उद्यान परिसर में पहुंची।यहां स्थित राष्ट्रध्वज तिरंगे के सामने परिषद के वरिष्ठ सदस्य हेमंत जोशी ने समस्त सदस्यों को प्रेरणा पाथेय प्रदान किया।


राष्ट्रगान के साथ तिरंगा यात्रा का समापन किया गया।






एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad