*देश भक्ति गीतों का सामूहिक गायन होगा*
नागौर,11 अगस्त। विद्यार्थियों में देशप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान के समस्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में 12 अगस्त शुक्रवार को एक ही समय में एक साथ देश भक्ति गीतों का सामूहिक गायन करवाया जाएगा।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में देशभक्ति गीतों के सामूहिक गायन का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला स्टेडियम में किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है एवं नोडल अधिकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद को बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारी,शिक्षक व विद्यार्थी प्रातः 9:30 बजे तक पहुंचेंगे। वहीं सामूहिक देशभक्ति गीत गायन 10:20 बजे शुरू होगा और कार्यक्रम का समापन 10:50 बजे होगा। गौरतलब है कि देशभक्ति गीतों की शुरुआत वन्दे मातरम से होगी और अंत राष्ट्रगान से होगा।