स्काउट व गाइड संगठन संयुक्त सचिव इंद्रा विश्नोई द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया
कार्यक्रम में स्काउट गाइड के सीओ अशफाक , सीओ मीनाक्षी भाटी, सचिव राजेश देवड़ा, स्काउट गाइड के रोवर :- नगेन्द्र, सुखराम, अशोक आदि व रेंजर :- शारदा, प्रियंका, हिमांशी, धन्नी आदि सब ने अपनी उपस्थिति दी। इंदिरा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्काउट गाइड संगठन के C.O. मीनाक्षी के निर्देशन में आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा ।
सरकार के द्वारा इस अभियान हेतु देशवासियों से अपील की गई है ,कि राष्ट्र के प्रति अपने समर्पण व देश प्रेम के भाव मन में रख अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराना है। एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना इस प्रकार न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का एक कार्य होगा बल्कि राष्ट्र निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी बन जाता है ।पहले के पीछे का विचार लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगाना और भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना है, साथ ही इस अवसर पर कार्यवाह अशफाक ने कहा कि इसका उद्देश्य सभी धर्मों को समान सम्मान देकर युवाओं के मन में एकता का भाव जागृत करना है। वर्तमान में हर घर तिरंगा ध्यान के माध्यम से देशवासियों के मन में यह भाव लाना है कि सभी एक होकर अपने घर पर तिरंगा लगाएंगे। यह एक जन आंदोलन है इसलिए इस अभियान के सफल होने के लिए सभी की भागीदारी एवं है । स्काउट गाइड के सभी मेंबर्स भाग ले रहे हैं। इस अभियान को सफल बनाने हेतु स्काउट गाइड संगठन के द्वारा गांव-गांव में युवा मंडल के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है साथ ही सोशल मीडिया पर भी युवाओं को जोड़ा जा रहा है साथ ही युवाओं को राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा के फ्लैग कोड यानी ध्वज के प्रति आपका सही आचरण के बारे में जानकारी भी दी जा रही है।