Type Here to Get Search Results !

मानासर रेलवे फाटक को खुलवाने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन


 मानासर रेलवे फाटक को खुलवाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन


दिया, ज्ञापन में कहा
 मानासर रेलवे फाटक जो कि काफी दिन से बंद हो रखी है और आम्रचार में आई सूचना के अनुसार रेलवे फाटक 72 दिन के लिये बंद रहेगी मगर आज लगभग महीने हो जाने के बाद में भी हमारे पास कोई आश्वासन नहीं है कि फाटक कितनी तारीख की खुलेगी क्योंकि आपने 72 दिन का टाइम दिया था मगर आज महीने हो जाने के उपरांत मे भी कोई फाटक खुलने की अग्रिम सूचना हमारे पास नहीं है इसीलिए हमें आपके समक्ष मजबूरन होकर आना पड़ रहा है कि कृपया आप हमारी भावना को समझे आप से नम्र निवेदन है कि मानासर फाटक जल्द से जल्द खोलने की कृपा करें क्योंकि मानासर रेलवे फाटक से कई आस पास के ग्रामवासियों और आस पास की बड़ी बड़ी कॉलोनी बालो और स्कूल जाने वाले विद्यार्थी को भी इस फाटक से जाना जाना लगा रहता है आज फाटक बंद होने के कारण हम सभी को बहुत भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है

और अभी फाटक के आस पास काफी धीमी गति से कार्य चल रहा है और फाटक के आस पास भी अभी कोई कार्य नहीं चल रहा है जब फाटक के ऊपर कार्य प्रारंभ होगा उस टाइम आप वापस सिमित समय के लिए फाटक बंद कर सकते है पर बिना कोई कार्य के फाटक बंद रहने से जन जीवन पर और आमजन के आवागमन पर काफी प्रभाव पड़ा है और मानासर फाटक के दोनों साइड काफी बड़ा मार्किट है वह सारी दुकाने अभी बंद होने के कगार पर है जैसे ऑटो पार्ट्स के वर्कशॉप व अन्य दुकानें जैसे किराणा फल सब्जी दवाई ईमित्र खाद बीज बैटरी सारे के सारे रेलवे फाटक की वजह से बंद की हालात में है कृपया इन सभी दुकानदारों की हालत व्यापार नहीं होने की वजह से चिंताजनक बनी है कृपया मानासर रेल्वे फाटक खोलने का कष्ट करे क्योंकि आपका यह छोटा सा प्रयास इन सभी दुकानदारों के लिए जीवनदाता बनेगा क्योंकि इन सभी दुकानदारों का इसी दुकानों से जीवन यापन चल रहा है कृपया आपसे निवेदन है कि आप इस फाटक खोलने में सहयोग करे और इन सभी दुकानदारों की जिंदगी रोशन करे आपका एक छोटा सा प्रयास हम सभी दुकानदारों और कालोनीवासियों के लिए संजीवनी के रूप में काम करेगा अतः मान्यवर जी से निवेदन है कि इसी महान कार्य के लिए हम सभी को आपसे पूरी उमीदें लगी हुई है और हमे पूर्ण उम्मीद है कि आप हमें सहयोग करेंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad