*खाद्य लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन विशेष शिविर मे 85 लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन जारी*
नागौर , 6अगस्त ब। खाद्य लाईसेंस और रजिस्ट्रेशन के लिए शनिवार को कृषि मंडी परिसर नागौर में शिविर लगाया गया।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया के निर्देशानुसार व अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया के मार्गदर्शन में लगाए गए इस शिविर में नागौर के व्यापारियों व खाद्य कारोबारियों का मौके पर ही शिविर में रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर में 156 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 71 लाइसेंस व 85 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुए ,सभी 85 रजिस्ट्रेशन मोके पर ही जारी किए गए। इस दौरान व्यापार संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश वर्मा ने बताया कि राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनील कुमार की ओर से जारी दिशा-निर्देशानुसार नागौर के आसपास के जुड़े खाद्य कारोबारियों के लाईसेंस एवं रजिस्ट्रेशन के लिए विशेष शिविर लगाया गया ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड ने बताया कि सभी प्रकार के खाद्य कारोबारियों ने शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन व लाईसेंस बनवाया ।
उन्होंने बताया कि 12 लाख से अधिक सलाना टर्नऑवर दुकानदार के लिए लाइसेंस जिसका शुल्क 2000 से 3000 हजार सालाना एवं 12 लाख से कम सालाना टर्नऑवर वाले व्यापारियों के रजिस्ट्रेशन शुल्क 100 रूपये सालाना हैं।
शिविर में कृषि व्यापार संघ के अध्यक्ष मूलचंद भाटी ,श्रीकिराना मर्चेंट नागौर के अध्यक्ष धर्माराम भाटी व सरंक्षक अर्जुन अरोड़ा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मोहित तंवर ,अशोक चौधरी संतोष जोशी आदि ने सेवाएं दी.