नागौर शहर के 60 वार्डो में राजस्व की भूमि नगर परिषद को हस्तांतरीत
luckyprimenewsअगस्त 18, 2022
0
नागौर शहर के 60 वार्डो में राजस्व की भूमि नगर परिषद को हस्तांतरीत
आरएलपी जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद अनवर चौहान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में बताया नागौर नगरपरिषद के 60 वार्डो मे कच्चे पक्के मकान बने हुए हैं यह ज्यादातर अनुसुचित जाति के है। इन 60 वार्डो मे कई वार्ड ऐस है जिसमें ज्यादातर भूमि आज भी राजस्व रेकार्ड में दर्ज है जिसके कारण उस कॉलोनी को नगर परिषद द्वारा दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड रहा है।
इन लोगो को आये दिन राजस्व विभाग की ओर से परेशानी का सामना करना पड़ता है और ना ही नगर परिषद द्वारा इनको पट्टा जारी किया जाता है। सरकार अगर इन वार्डो की आबादी वाली भूमि नगर परिषद को हस्तांतरित नहीं करती तब तक यह समस्या हमेशा के लिए बनी रहेगी।